23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब और एडवांस हुई पुलिस, इस एप पर फोटो डालते ही सामने होगी अपराधी की कुंडली

38 थानों के चुनिंदा अधिकारियों को मिला पहले चरण में एक्सिस, क्राइम ब्रांच लॉन्च किया एप।

2 min read
Google source verification
News

अब और एडवांस हुई पुलिस, इस एप पर फोटो डालते ही सामने होगी अपराधी की कुंडली

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले अपराधी एवं दूसरे शहर में अपराध कर राजधानी में फरारी काटने के इरादे से रह रहे आपराधिक तत्वों की पहचान पुलिस अब अपने मोबाइल कैमरे की मदद से कर सकेगी। क्राइम ब्रांच भोपाल ने पुलिस मुख्यालय की सहायता से फेस फॉरेंसिक एंड्रॉयड एप्लीकेशन सुविधा शहर में लागू कर दी है। फेस फॉरेंसिक एंड्राइड एप्लीकेशन केवल चुनिंदा पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराई गई है।

इस एप्लीकेशन पर मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों में अपराध में लिप्त सवा छह लाख अपराधियों का फोटो सहित बायोडाटा अपलोड किया गया है। रात के अंधेरे या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके में संदिग्ध अवस्था में किसी व्यक्ति के मिलने पर संदेह होने पर पुलिस उसका फोटो आसानी से अपने मोबाइल कैमरे से लेकर इस एप्लीकेशन के जरिए स्कैन कर सकेगी।

यह भी पढ़ें- ICMR की सलाह : कोरोना के बाद अगर 2-3 हफ्ते खांसी रहे तो करा लें टीबी की जांच, वरना...


शहर के एंट्री पॉइंट पर तैनाती

शहर के अंदर आपराधिक तत्वों का प्रवेश प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस ने सादी वर्दी में फेस फॉरेंसिक एप्लीकेशन सुविधा के जरिए प्रवेश मार्ग एवं टोल टैक्स नाकों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी सक्रिय किए हैं। संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर मौके पर पहचान करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बीमारी से बचने इस पेड़ पर चढ़ाते हैं कुंडी, दावा- अब तक यहां किसी को नहीं हुआ कोरोना


एक महीने की जाएगी समीक्षा

फेस फोरिंसिक ऐप की मॉनिटरिंग क्राइम ब्रांच कर रही है। क्राइम ब्रांच ने 38 स्थानों के चुनिंदा अधिकारी एवं कर्मचारियों को पहले चरण में एप्लीकेशन का एक्सप्रेस उपलब्ध कराया है। एक महीने की समीक्षा के बाद बाकी पुलिसकर्मियों को भी इस एप्लीकेशन का एक्सिस दिया जाएगा।

बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक - देखें Video