23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mission Election: अमित शाह से मुलाकात करेंगे सिर्फ 13 दिग्गज नेता, पूरे समय साथ रहेंगे नरोत्तम मिश्रा

अमित शाह के अचानक दौरे से मची हुई है मध्यप्रदेश भाजपा में खलबली...। चुनाव की रणनीति का तैयार होगा रोडमैप...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jul 11, 2023

amit-shah2.png

,,

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा रणनीति की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने आ रहे के साथ सिर्फ 13 दिग्गज नेता ही मुलाकात कर पाएंगे। जबकि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को अमित शाह की अगवानी से लेकर विदाई तक की पूजी जिम्मेदारी द गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने नरोत्तम मिश्र को 'मिनिस्टर इन वेटिंग' नियुक्त किया है।

देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के भोपाल आने से पहले प्रदेश की सत्ता से लेकर संगठन तक में खलबली मची हुई है। शाम को ही मध्यप्रदेश के नए चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव कार्यभार ग्रहण करेंगे। भाजपा कोर कमेटी के अलावा भाजपा के अन्य विभागों के प्रमुख, विधायक समेत कई प्रदेश प्रभारी भोपाल में डेरा जमाए हुए हैं। अमित शाह इनके साथ भी मीटिंग कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक कई विभागों के प्रमुख अमित शाह के समक्ष प्रजेंटेशन दे सकते हैं।

कार्यभार ग्रहण करेंगे चुनाव प्रभारी

मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी बनाए गए भूपेंद्र यादव और उनके सहयोगी अश्विनी वैष्णव कार्यभार भी ग्रहण कर रहे हैं। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिराज सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी अमित शाह के साथ बैठक करेंगे।

दिग्गज नेताओं का बनेगा रिपोर्ट कार्ड

राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह की 6 घंटों की यात्रा के दौरान भाजपा संगठन के कई विभागों के प्रमुख अपना प्रजेंटेशन देंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर प्रदेश के सभी भाजपा विधायकों को मौजूद रहने को कहा गया है। अमित शाह के साथ मीटिंग में कई दिग्गज भाजपा नेताओं का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार होगा। अमित शाह चार घंटे पार्टी कार्यालय में मैराथन बैठक करेंगे।

यह है शेड्यूल

अमित शाह दिल्ली से भोपाल के लिए शाम 7.20 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 7.30 बजे से 11.30 तक प्रदेश भाजपा कार्यालय में मैराथन बैठक करेंगे। अमित शाह का डिनर भी भोपाल में होगा। अमित शाह रात 23.50 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

दिन में विधानसभा, शाम को बैठक

एमपी के विधायकों के लिए भी मंगल का दिन काफी सख्त रहने वाला है। क्योंकि भाजपा विधायक दिनभर विधानसभा में रहेंगे और शाम को अमित शाह के साथ बैठकों में भी रहेंगे। पार्टी के भीतर अंदर ही अंदर चर्चा है कि मंगलवार का दिन क्या संदेश देकर जाएगा।

यह भी पढ़ें
MP में अमित शाह की क्लास, बड़े नेताओं का बनेगा रिपोर्ट कार्ड