
Ex minister Ramniwas Rawat
मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में विजयपुर सीट से रामनिवास रावत की हार से बीजेपी में हलचल मची है। यह बात उजागर हो चुकी है कि पूर्व मंत्री की हार के लिए पार्टी का अंतर्विरोध भी बड़ी वजह है। अब रामनिवास रावत ने भी यही बात दोहराई है। सोमवार को भोपाल में मीडिया के समक्ष उन्होंने कहा कि मुझे आम वोटर्स ने नहीं, पार्टी के ही कुछ लोगों ने हरवाया है। बीजेपी नेताओं को मेरे खिलाफ बरगलाया गया। रामनिवास रावत ने अपना भविष्य का प्लान भी बताया। उन्होंने कहा है कि वे बीजेपी में रहते हुए जनता के हित के लिए काम करते रहेंगे।
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में पराजय के बाद रामनिवास रावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान भीतरघात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री बने जाने के बाद बढ़ता हुआ कद कुछ लोग देख नहीं सके।
रामनिवास रावत ने कहा कि 'आम जनता ने नहीं, मुझे कुछ लोगों ने हराया है। ऐसे लोगों ने वोटर्स के साथ ही बीजेपी नेताओं को भी बरगलाया। मेरे बीजेपी में शामिल होने के बाद उन लोगों में असुरक्षा की भावना आ गई। इन लोगों ने मुझे हरवाने के लिए जी जान लगा दी।'
बता दें कि पूर्व मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे। उन्होंने कहा,'विजयपुर की जनता ने तो मुझे 93 हजार वोट दिए पर बीजेपी के कुछ लोग मुझे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इन लोगों ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं से कहा कि
ये जीत गए तो तुम्हारी कौन सुनेगा?
रामनिवास रावत ने अपना आगामी कार्यक्रम भी साझा किया।उन्होंने कहा कि मैं पूरे मन से बीजेपी में शामिल हुआ। पार्टी की रीति-नीति और सिद्धांतों पर हमेशा चलता रहूंगा। रामनिवास रावत ने विजयपुर के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका प्यार हमेशा मिलता रहा और आगे भी मिलेगा। जनता ने मुझे हरा दिया लेकिन मैं उनके बीच ही रहूंगा। विजयपुर के विकास के लिए जीवनभर काम करता रहूंगा।'
Published on:
25 Nov 2024 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
