
भोपाल। मध्यप्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 24 घंटे बाद कल सोमवार को सुबह 10.30 बजे आ रहा है। इस रिजल्ट से पहले स्टूडेंट्स और अभिभावकों की धड़कनें भी बढ़ गई है। कल सुबह 10.30 बजे सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दसवीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करेंगे। इस दौरान मेरिट लिस्ट वाले बच्चों को पुरस्कृत करेंगे।
यह दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री निवास से मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित होने जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान 14 मई को सुबह 10.30 बजे कंप्यूटर का बटन दबाकर रिजल्ट घोषित करेंगे। खास बात यह है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन और एक ही समय पर आ रहा है।
रिजल्ट से पहली बढ़ गई धड़कनें
रिजल्ट से एक दिन पहले ही बच्चों और अभिभावकों की धड़कनें बढ़ गई हैं। कई बच्चे काउंसलरों की सलाह ले रहे हैं। बोर्ड की हेल्पलाइन डेस्क पर भी कई फोन पहुंच रहे हैं, जहां वे काउंसलरों से कई सवाल पूछ रहे हैं। काउंसलर भी उन्हें रिजल्ट के बारे में बता रहे हैं। हालांकि कई बच्चे ज्यादा तनाव में नजर आए तो काउंसलरों ने उन्हें अच्छे से मेहनत करने की सलाह दी। उन्हें किसी प्रकार के तनाव में नहीं रहने की भी सलाह दी जा रही है।
यह रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in के साथ ही http://results.patrika.com/ पर भी देखा जा सकता है।
14 मई को आएगा रिजल्ट
MP BOARD की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 14 मई को सुबह 10.30 बजे से सीएम हाउस में घोषित होगा। माशिमं के चेयरमैन एसआर मोहंती ने 14 मई को रिजल्ट घोषित किए जाने की संभावना जताई थी। बोर्ड की वेबसाइट के साथ ही यह रिजल्ट पत्रिका की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा। इसके लिए results.patrika.com पर जाना होगा। सभी स्टूडेंट यहां अपने मार्क्स और डिवीजन एक क्लिक पर देख सकेंगे।
मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म हो गई थी। इसके साथ ही 1 मार्च से शुरू हुई 12वीं की परीक्षा 3 अप्रैल को खत्म हो गई है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहें। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर बात करके अधिक जानकारी ले सकते हैं।
Published on:
13 May 2018 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
