
MP बोर्ड स्टूडेंट्स ध्यान दें : कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की फ्री कोचिंग करा रही सरकार, यहां जानें सबकुछ
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MP Board ) के छात्रों के भविष्य से जुड़ी काम की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के मेधावी छात्रों ( Merit Student ) के लिए प्रदेश सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं ( Competitive Exams ) के लिए तैयारी कराने जा रही है। खास बात ये है कि, प्रदेश सरकार इन कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स के लिए स्टूडेंट्स को मुफ्त में कोचिंग मुहैय्या कराएगी।
लोक शिक्षण संचालनालय के सुपर-100 योजना के तहत इन छात्रों को फ्री कोचिंग कराने की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे में भविष्य में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक छात्र 1 जून से 10 जून 2023 के बीच एमपी ऑनलाइन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आदेश में कही गई ये बात
लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि, लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा सुपर 100 योजना की शुरुआत की जा रही है। सुपर 100 योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं में JEE, NEER, CLAT की तैयारी के लिए प्रवेश राज्य स्तरीय परीक्षा के जरिये किया जाता है। सुपर 100 योजना में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना है। ऐसे में सुपर 100 योजना के लिए प्रवेश परीक्षा सत्र 2023 का विज्ञापन संलग्न कर एक राष्ट्रीय समाचार पत्र और 2 राज्य स्तरीय समाचार पत्रों में तत्काल प्रकाशित करने का निवेदन हैं।
खास जानकारी
-JEE कैंडिडेट के एग्जाम 18 जून 2023 रविवार को आयोजित किये जाएंगे।
-NEET और CLAT वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा 25 जून 2023 रविवार को आयोजित की जाएगी।
- एग्जाम हॉल सभी जिला मुख्यालयों के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होंगे।
- सिर्फ वहीं छात्र योजना में भाग ले सकते हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूल से कक्षा 10वीं हाई स्कूल की परीक्षा पास की हो।
- 100 रुपये प्रति परीक्षा फॉर्म शुल्क और 30 रुपये पोर्टल शुल्क देना होगा।
- अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 0755- 2552106 पर संपर्क करने का विकल्प।
Published on:
31 May 2023 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
