
MP Budget 2025 :मध्य प्रदेश विधानससभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हो गई है। बजट सत्र में सदस्यों के आरोप-प्रत्यारोप और बयान के इतर अलग-अलग रूप को देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज सत्र की शुरुआत से पहले सदन के प्रवेश द्वार पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। सत्र की शुरुआत से पहले प्रवेश द्वार पर गेहूं की बाली को ले जाने कांग्रेस विधायक और विधानसभा मार्शल के बीच जमकर खींचतान होती दिखाई दी।
दरअसल गेहूं की बाली अंदर ले जाने को लेकर प्रवेश द्वार पर जमकर खींचातानी हुई। दरअसल, सिवनी की केवलारी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह और विधानसभा मार्शल के बीच ये खींचातान होती दिखी। विधायक गेंहू की बाली विधानसभा में लेकर जाना चाह रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो लंबे समय तक खींचातानी चली।
बता दें कि, विधायक पानी की कमी के चलते गेहूं की बालियां विधानसभा में दिखाना चाहते हैं। मामले को लेकर विधायक ने सदन में ध्यानाकर्षण भी लगाया है। सिवनी जिले के भीमगड़ जलाशय से सिंचाई के लिए पानी न मिलने से उत्पन्न स्थिति पर ध्यानाकर्षण चाह रहा है।
Published on:
11 Mar 2025 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
