21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP By Election Date Declared 2024: एमपी की विजयपुर-बुदनी सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट

MP By Election Date Declared 2024: मुख्य चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की बुदनी और विजयपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए किया तारीखों का ऐलान..अब चढ़ेगा सियासी रंग..।

less than 1 minute read
Google source verification
MP By Election Date Declared 2024

MP By Election Date Declared 2024: मध्यप्रदेश की बुदनी (budhni) और विजयपुर विधानसभा सीट (vijaypur vidhansabha seat) पर उपचुनाव (by election) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही मध्यप्रदेश की इन दोनों सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी है। विजयपुर और बुदनी सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होंगे। जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश की बुदनी सीट से शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने इस्तीफा दिया था, वे केंद्र में मंत्री बन गए। ऐसे में अब उनकी सीट पर उपचुनाव होने वाला है। वहीं विजयपुर में रामनिवास रावत कांग्रेस विधायक रहते हुए इस्तीफा देकर भाजपा (bjp) में शामिल हो गए थे। अब वे भाजपा सरकार में वन मंत्री हैं। विजयपुर सीट पर भी उपचुनाव होने वाला है।


यह भी पढ़ें- शीर्ष नेतृत्व ने दिया संदेश, सीएम मोहन यादव का कद बढ़ा है

विजयपुर से रावत तय, बुदनी से ये है तीन नाम

विजयपुर और बुदनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। मंत्री रामनिवास रावत का नाम विजयपुर के लिए लगभग तय है। वहीं बुदनी के लिए चर्चा के बाद पैनल तैयार किया गया है। अंतिम निर्णय के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। बुदनी से तीन नाम सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक चुनाव समिति ने जो तीन नामों का पैनल तैयार किया है, उनमें पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, कार्तिकेय सिंह चौहान और राजेंद्र सिंह राजपूत के नाम शामिल हैं।


यह भी पढ़ें- खुशखबरीः इस शहर में 25, 30 या 35 ब्रिज बनाने पड़े तो बनाए जाएंगे