
दल बदलने वाले सिंधिया समर्थक नेताओं की अब हो रही फजीहत, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
भोपाल/ जल्द ही मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) की तारीखों की घोषणा हो जाएगी। जैसे जैसे चुनावी दिन नज़दीक आ रहे हैं, वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं, कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए सिंधिया समर्थन के कई विधायकों को अब उन्हीं के क्षेत्र में जनता के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। कहीं, इन ने नेताओं को काले झंडे दिखाए जा रहे हैं, तो कहीं उनके विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शनक की तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां एक तरफ भाजपा ने इस तरह के विरोध का प्रायोजक कांग्रेस को ठहराया है, तो वहीं कांग्रेस ने भी दावा किया है कि, ये उसका नहीं बल्कि भाजपा के ही टिकट न दिये जाने वाले असंतुष्ट नेताओं का काम है।
विरोध पर भाजपा का आरोप
प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के मुताबिक, पूर्व विधायकों का विरोध पूरी तरीके से कांग्रेस द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। भदौरिया ने कांग्रेस पर प्रदूषित राजनीति के चलते पूर्व विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और काले झंडे दिखाने का आरोप लगाया है। मंत्री का दावा है कि, भाजपा सरकार के कामों को लेकर खुश जनता भाजपा पर ही मुहर लगाएगी और उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस को करारा जवाब देंगे। मंत्री ने दावा किया कि, पूर्व विधायकों को लेकर कहीं भी जनता में नाराजगी नहीं है और विकास कार्यों को लेकर उपचुनाव वाली सीटों पर जनता का पूरा समर्थन बीजेपी को मिल रहा है।
कांग्रेस ने बताई भाजपा के असंतुष्ट नेताओं की करतूत
वहीं, बीजेपी के कांग्रेस पर प्रायोजित विरोध करने के आरोप पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने जवाब दिया कि, पूर्व विधायकों का विरोध कांग्रेस की ओर से नहीं किया जा रहा, बल्कि भाजपा के ही असंतुष्ट नेताओं द्वारा किया जा रहा है। जनता के साथ मिलकर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता और कार्यकर्ता ही पूर्व विधायकों के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं। पूर्व मंत्री ने दावा किया कि, जल्द ही सभी देखेंगे कि उपचुनाव में ये कितना असरदार साबित होगा।
अब तक हो चुका है इन सिंधिया समर्थकों का विरोध
सिंधिया समर्थन के चलते कांग्रेस के जिन पूर्व विधायकों ने इस्तीफा देकर भाजपा के झंडे तले चलने वाले जिन पूर्व विधायकों का अब तक विरोध सामने आ चुका है उनमें प्रदेश के मंत्री गिर्राज दंडोतिया, मंत्री हरदीप सिंह डंग, मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, मंधाता से पूर्व विधायक नारायण पटेल, बड़ा मलहरा से पूर्व विधायक प्रदुम सिंह लोधी शामिल हैं।
जानकारों का नज़रिया
बहरहाल, उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरा जोर लगाने का काम कर रहे हैं और यही कारण है कि, कांग्रेस पूर्व विधायकों के होने वाले विरोध को हवा देने का प्रयास कर रही है, ताकि उपचुनाव में इसका फायदा हासिल किया जा सके। लेकिन अब इस मामले को लेकर बीजेपी के आरोपों से प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। अब देखना ये होगा कि, ये सियासती ऊंट किस करवट बैठता है।
Updated on:
09 Sept 2020 04:15 pm
Published on:
09 Sept 2020 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
