
विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है
विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई लेकिन अधिकृत परिणाम के लिए कुछ घंटों तक इंतजार करना पड़ सकता है। शुरुआती रुझान में एमपी में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है। रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े पार कर चुकी है।
सीएम शिवराजसिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, दिमनी से केंद्रींय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते पीछे हो गए हैं— नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल आगे चल रहे हैं।
अभी तक एमपी की 230 सीटों में से 230 पर रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें बीजेपी 160 सीटों पर और कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है।
दतिया विधानसभा क्षेत्र 22 में 03 राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र भारती
भाजपा प्रत्याशी प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा से 2832 वोट से आगे चल रहे हैं। भांडेर में तीसरे राउंड कांग्रेस के फूल सिंह बरैया बीजेपी के घनश्याम पिरोनिया से 4777 से आगे हैं।
सागर जिले से सुरखी विधानसभा क्षेत्र से 5 राउंड के बाद भाजपा व राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 577 वोट से पीछे।
सीहोर जिले की बुधनी से सीएम शिवराज 8 राउंड के बाद 42000 से आगे हैं। आष्टा विधनसभा में 9 राउंड में 2200 से बीजेपी आगे है, इछावर में 8 राउंड 2855 मतों से बीजेपी आगे, सीहोर विधानसभा में बीजेपी 7 राउंड के बाद 9102 से आगे है।
इधर प्रदेश के मंत्री विजय शाह को 13000 वोट की निर्णायक बढ़त मिल गई है जबकि पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, बालकृष्ण पाटीदार भी जीत की ओर हैं।
मंत्री प्रेम सिंह पटेल 14704 वोट से पिछड़ गए हैं। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन 6179 वोट से पिछड़े हैं।
बुरहानपुर सीट पर 9 राउंड पूरे हो गए हैं। भाजपा की अर्चना चिटनीस,
कांग्रेस के सुरेन्द्र सिंह से अब तक 3369 वोट से भाजपा आगे हैं।
सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के बृजबिहारी पटेरिया कांग्रेस के उम्मीदवार हर्ष यादव से 6 राउंड के बाद 9809 वोट से आगे।
पांचवे राउंड में मलहरा से कांग्रेस 8471 वोट से आगे, हटा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी उमा देवी खटीक 10191 वोट से आगे, दमोह पथरिया से बीजेपी प्रत्याशी लखन पटेल चौथे राउंड में 4274 से आगे। दमोह जयंत मलैया
11990 से आगे
सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र से 5 राउंड की गणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र सिंह कांग्रेस की प्रत्याशी रक्षा राजपूत से 8579 वोट से आगे हैं।
भोपाल उत्तरः कांग्रेस के आतिफ अकील 204 वोटों से आगे
बैरसिया से बीजेपी के विष्णु खत्री 2079 से आगे
नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग 5999 से आगे
भोपाल दक्षिण पश्चिम से बीजेपी के भगवान दास सबनानी 2142 से आगे चल रहे हैं
हुजूर सीट से बीजेपी के रामेश्वर शर्मा 12900 से आगे
भोपाल मध्य से कांग्रेस के आरिफ मसूद 5821 से आगे
गोविंदपुरा सीट पर बीजेपी की कृष्णा गौर 22152 से आगे
इससे पहले प्रदेश में सुबह सभी मतगणना केंद्रों पर एक साथ मतगणना शुरु हुई। काउंटिंग को लेकर प्रशासन स्तर पर बेहद सख्ती है। गणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्र और राज्य का सुरक्षा बल तो तैनात है ही, प्रत्येक मतगणना कक्ष में 4-4 सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। मतगणना कक्ष के बाहर से लेकर स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम मशीन को लाने तक की निगरानी के लिए भी कैमरे लगाए गए हैं।
मतगणना केंद्र में अनुमति प्राप्त लोग ही प्रवेश कर पा रहे हैं। मतगणना कक्षों में मोबाइल, कैलकुलेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह प्रतिबंध है। मतगणना एजेंटों व अभ्यर्थियों और मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के मतगणना कक्षों में जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है। इसे फ्लेक्स लगाकर एरो के माध्यम से सूचित किया गया है।
Updated on:
03 Dec 2023 12:39 pm
Published on:
03 Dec 2023 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
