
MP Congress Ruckus action on opponents soon
MP Congress: मध्यप्रदेश कांग्रेस में फूट और घमासान खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। जहां आलाकमान पार्टी को हर जगह मजबूत बनाने के प्रयास में जुटे हैं, वहीं एमपी में इसके विपरीत नेताओं के बीच कलह का दौर जारी है। आम तौर पर सामने आने वाली कांग्रेस में फूट की खबरें नए जिला अध्यक्षों की सूची आने के बाद भी जारी है।
यही कारण है कि विरोधियों ने पार्टी में घमासान मचा रखा है। खासतौर पर भोपाल जिले में की गई नियुक्तियों का विरोध तेज है। पार्टी के कुछ नेता इन नियुक्तियों को लेकर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इनका कहना है कि ये नियुक्तियां बड़े नेताओं की सेटिंग से की गई हैं। लेकिन अब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि विरोध करने वाले नेताओं पर कभी भी गाज गिर सकती है।
भोपाल से पहले एमपी के इंदौर, उज्जैन, देवास, नर्मदापुरम, और जबलपुर समेत कई जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर विरोध की खबरें सामने आ चुकी हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश संगठन ने विरोध करने वाले नेताओं को पहले ही चेतावनी पत्र जारी कर दिया है। अब अगले दो दिन में इन नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को इस मामले की पूरी रिपोर्ट सौंपी गई है, और पार्टी अनुशासनहीनता को लेकर सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 71 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। जबसे इनके नामों की लिस्ट जारी की गई है, उसके बाद से ही पार्टी के भीतर बड़ा विवाद और असंतोष नजर आ रहा है। 16 अगस्त को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से जारी की गई इस सूची में 6 मौजूदा विधायकों के साथ ही 11 पूर्व विधायकों, 3 पूर्व मंत्रियों, 4 महिलाओं, 12 ओबीसी, 10 अनुसूचित जनजाति (ST), 8 अनुसूचित जाति (SC) और 3 अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं के नाम शामिल हैं।
Published on:
22 Aug 2025 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
