26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनिया की सख्ती से किसकी जाएगी कुर्सी? जल्द होगा मंत्रिमडल का विस्तार, गुरुवार को दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग

सोनिया गांधी की नाराजगी के बाद नई गाइड लाइन जारी की गई है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Sep 11, 2019

02_1.png

भोपाल. मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सरकार के मंत्री उमंग सिंघार के विवाद के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नाराज हैं। सोनिया गांधी ने अब कांग्रेस के सभी नेताओं के लिए गाइडलाइन जारी की है। इस गाइड लाइन के अनुसार, कांग्रेस कोई भी नेता बिना पुख्ता सबूत के दूसरे नेता पर आरोप नहीं लगा सकेगा।

दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार विवाद का मामला अनुशासन कमेटी को सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने नई गाइड लाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि बिना पुख्ता सबूत के किसी नेता पर आरोप लगाए गए तो उसे पद से हटा दिया जाएगा। भले ही अनुशासनहीनता करने वाला नेता किसी भी कद या पद का हो। इस संबंध में सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री कमल नाथ औऱ प्रभारी दीपक बाबरिया से भी बात की है। दीपक बाबरिया ने कहा- पार्टी हाइ कमान अनुशासन के मामले में सख्त है। अब अनुशासनहीनता करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

मंत्रिमंडल का विस्तार भी संभव
प्रदेष में प्रस्तावित मंत्रिमंडल के विस्तार में भी सोनिया गांधी की सख्ती का असर दिख सकता है। फिलहाल मुख्यमंत्री इन सारे विवादों को ठंडा होन के बाद ही मंत्रिमंडल के विस्तार के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसके यह संदेश जरूर जाएगा कि अनुशासनहीनता के क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में विभागों के साथ चेहरों में भी बदलाव हो सकता है।

दिल्ली में फिर बैठक
सोनिया गांधी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को बड़े रूप में मनाने के लिए 12 सितंबर को सभी राज्य प्रमुखों को बैठक के लिए बुलाया है। कहा जा रहा है कि इस दिन सोनिया गांधी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बैठक कर सकती हैं और उसी दिन पीसीसी चीफ के नाम की भी घोषणा हो सकती है।