3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Corona Update : 24 घंटों में 32 संक्रमितों की पुष्टि, अब ये शहर बन रहा कोरोना का हॉटस्पॉट

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि, इस दौरान 63 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

2 min read
Google source verification
News

MP Corona Update : 24 घंटों में 32 संक्रमितों की पुष्टि, अब ये शहर बन रहा कोरोना का हॉटस्पॉट

मध्य प्रदेश में सामने आ रहे कोरोना के नए मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। आलम ये है कि, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। खास बात ये है कि, इस बार की वैव में सबसे अधिक मामले राजधानी भोपाल में सामने आ रहे हैं। यहां 24 घंटों के दौरान 9 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। हालांकि, प्रदेशभर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 63 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। फिलहाल, प्रदेश में अब भी एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 170 है। इसी के साथ प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.4 पर पहुंच गई है। हालांकि, केंद्र सरकार के आदेशानुसार, आज प्रदेशभर के अस्पतालों में कोरोना मॉकड्रिल की जाएगी, जिसके जरिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार रात कोरोना का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, जिसमें बीते 24 घंटों के दौरान 582 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें 32 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे अधिक 9 संकर्मित भोपाल में सामने आए हैं। इसके बाद इंदौर में 6, जबलपुर में 5, नर्मदापुरम में 3, ग्वालियर, पन्ना, सतना, रायसेन में 2-2, दतिया, खंडवा और उज्जैन में 1-1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- दिल दहलाने वाला VIDEO: सड़क पर जिंदा जला युवक, मरने से पहले लगाता रहा जिंदगी की गुहार

63 संक्रमित ठीक होकर लौटे घर

हालांकि, राहत की बात ये भी है कि, प्रदेशभर में रविवार को 63 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब तक कुल 10 लाख 44 हजार 400 लोग कोरोना को मात दे चुके है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 10 हजार 777 लोगों की कोरोना संक्रमण स जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- पहला 'जियो साइंस म्यूजियम' तैयार : लोग जानेंगे कब हुआ था पृथ्वी का जन्म, डायनासोर काल और भी कई रहस्य खुलेंगे


आज प्रदेश के अस्पतालों में मॉकड्रिल

बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रदेशभर के सरकारी और कोविड अस्पतालों में मॉकड्रिल की जा रही है। केंद्र के आदेश पर सभी राज्यों को 10 और 11 अप्रैल को संसाधनों का आकलन करने के लिए मॉकड्रिल करने के आदेश दिए थे, जिसके तहत मॉकड्रिल के दौरान अस्पतालों में बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर सहित बेड की नियत संख्या उपलब्धता सुनिश्चित करना है। हॉस्पिटल में उपलब्ध मानव संसाधन, जिसमें डॉक्टर नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष डॉक्टर, आशा समेत अन्य फ्रंटलाइन वर्कर की मौजूदगी का आंकलन करना है।