
आरोपी के खिलाफ अवधपुरी थाने में FIR दर्ज.
MP Crime: राजधानी में कक्षा 6 की बच्ची से ट्यूशन टीचर के पति ने ही गलत हरकत कर दी। बच्ची ने 15 दिन पहले टीचर के घर पर होम ट्यूशन लेना शुरू किया था। गुरुवार शाम टीचर के घर गई तो अकेला पाकर टीचर के पति नितेश देशमुख ने अश्लील हरकत की। इसके बाद वह घर से चला गया। 11 साल की मासूम ने टीचर को बताया। टीचर ने पति को फोन कर डांटा। बच्ची घर पहुंची तो अगले दिन माता-पिता ने ट्यूशन जाने को कहा। डरी-सहमी मासूम ने मना कर दिया। बोली-अंकल 3-4 दिन से बैड टच कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
परिजनों की कार्रवाई में ट्यूशन टीचर ने भी उनका साथ दिया। उन्होंने परिजनों से कहा, पति ने गलत किया है। कार्रवाई होनी ही चाहिए। मैं आपके साथ हूं। आरोपी नितेश की गिरफ्तारी के बाद पत्नी और कोई रिश्तेदार उससे मिलने थाने नहीं गया। हालांकि पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो, वह रौब दिखाने लगा। वह पुलिस पर ही दबाव बनाने लगा, ताकि कार्रवाई न हो। लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक न चली।
पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग की तो वह फूट-फूट कर रो पड़ी। सिसकते हुए बोली-अंकल ने बैड टच किया। जब भी टीचर कमरे से जाती थी तो अंकल कमरे में आकर बैड टच करते थे। पहले उसने किसी को नहीं बताया। बाद में अंकल की हरकत बढ़ गई। तब पहले टीचर को और फिर मम्मी-पापा को बताया।
Published on:
01 Dec 2024 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
