Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 26 IAS अफसर बदले

IAS Transferred: सीएस अनुराग जैन की बड़ा एक्शन, रातों-रात कर डाले 26 IAS अफसरों के तबादले, सीएमओ से शुक्ल को नगरीय विकास तो मनु से ऊर्जा लेकर मंडलोई को सौंपा जिम्मा, लंबे समय बाद प्रियंका दास को एनएचएम से हटाकर सलोनी सिडाना को सौंपी कमान...

2 min read
Google source verification
26 IAS Officers Transferred in MP

MP सीएस बनने के बाद अनुराग जैन ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी.

IAS Officers Transferred: सीएस अनुराग जैन की नियुक्ति के बाद मोहन सरकार ने सोमवार रात पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। 26 आइएएस अफसरों की जिम्मेदारी बदल दी गई। एसीएस स्तर के 2, पीएस स्तर के 5, सचिव स्तर 2 समेत अन्य अफसर हैं। जहां जिसकी उपयोगिता है, उन्हें वहां जिम्मेदारी दी गई है। कुछ अफसरों से अतिरिक्त भार कम किया है तो कुछ को क्षमता के अनुरूप नए और अतिरिक्त काम दिए हैं।

सीएमओ में तैनात दो पीएस संजय शुक्ल और राघवेंद्र कुमार को एक तरह से नई जिम्मेदारी दी है। शुक्ल को नगरीय विकास में भेजा है। उनसे महिला बाल विकास की जिम्मेदारी ले ली है।

वे शहरी प्लानिंग को जानतेसमझते रहे हैं इसलिए उसी अनुसार काम दिया गया है। मध्य प्रदेश में निवेश लाने के लिए पीएस राघवेंद्र सिंह से कुछ जिम्मेदारी वापस लेकर एक तरह से व्यापक स्तर पर काम करने की छूट दी है। शहडोल संभागायुक्त श्रीमन शुक्ला को वापस बुलाते हुए सुरभि गुप्ता को भेजा है।

उधर तत्कालीन सरकार के समय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मप्र इकाई में पदस्थ मिशन संचालक प्रियंका दास को हटा दिया है। उनकी जगह हाल में मंडला कलेक्टर से हटाई गईं आइएएस सलोनी सिडाना को उक्त जिम्मेदारी दी है। जबकि एसीएस मनु श्रीवास्तव से ऊर्जा विभाग लेकर हाल में एसीएस के पद पर पदोन्नत नीरज मंडलोई को यह जिम्मेदारी दी है।

तबादले की ये मुख्य बातें

मनीष सिंह को परिवहन विभाग में अपर सचिव बनाया। सपनि का एमडी भी बनाया है। सरकार बंद हो चुके निगम को जीवित करने की घोषणा कर काम शुरू कर चुकी है।

पीएस गुलशन बामरा से कुछ दिन पहले ही पशुपालन की जिम्मेदारी लेकर पर्यावरण में भेजा था। अब जनजातीय कार्य विभाग में भेजा है।

पीएस डॉ. ई. रमेश कुमार को हाल ही में पशुपालन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी थी, यह वापस लेकर अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का जिम्मा दिया।

पीएस उमाकांत उमराव को पशुपालन एवं डेयरी विकास की जिम्मेदारी दी है, जिस पर मुख्यमंत्री का लगातार जोर है।

यहां देखें ट्रांसफर लिस्ट

पत्रिका ने सीएमओ व मंत्रालय में तबादले के दिए थे संकेत

पत्रिका ने 10 नवंबर कों सीएमओ और मंत्रालय में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की सुगबुगाहट शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। बताया था, सीएम की सहमति के बाद सीएस अनुराग जैन ने विकसित मप्र व विकसित भारत के लक्ष्यों और मप्र को गति देने की दृष्टि से नई टीम का खाका खींचा है।

आगे भी होने हैं बड़े बदलाव

सूत्रों की मानें तो यह बदलाव का एक हिस्सा है, आगे सीएमओ व मंत्रालय स्तर पर कई बड़े बदलाव होने है।

ये भी पढ़ें: MP में फिल्मी अंदाज में हत्या, प्रॉपर्टी डीलर ने साझेदार को दौड़ाकर की ताबड़तोड़ फायरिंग