18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election 2023 दो सरकारें भी नहीं बनवा पायीं भोपाल की यह सड़क

दो विधानसभा चुनाव निकल गए। दो सरकारें बन गईं। लेकिन शहर की एक सड़क ऐसी है जिसके दम पर राजनीतिक दल चुनाव तो जीतते रहे पर इसे बनवा नहीं सके। इस सड़क का उद्घाटन दो बार हो चुका है। यहां की खराब सड़क को लेकर लोग कई विधायकों से मिलते रहे पर कोई हल नहीं निकला।

less than 1 minute read
Google source verification
katara.png

खराब सड़क को लेकर लोग कई विधायकों से मिलते रहे पर कोई हल नहीं निकला

भोपाल. दो विधानसभा चुनाव निकल गए। दो सरकारें बन गईं। लेकिन शहर की एक सड़क ऐसी है जिसके दम पर राजनीतिक दल चुनाव तो जीतते रहे पर इसे बनवा नहीं सके। इस सड़क का उद्घाटन दो बार हो चुका है। यहां की खराब सड़क को लेकर लोग कई विधायकों से मिलते रहे पर कोई हल नहीं निकला।

शहर की पहली सड़क है जो एक सिरे को दूसरे से कनेक्टिविटी के लिए बनाई जा रही — कटारा हिल्स से कलियासोत डैम तक बनने वाली यह सड़क 12 किमी लंबी प्रस्तावित है। यह शहर की पहली सड़क है जो एक सिरे को दूसरे से कनेक्टिविटी के लिए बनाई जा रही है।

दो बार उद्घाटन
50 करोड़ रुपए की इस सड़क का उद्घाटन दो बार हो चुका है। कलियासोत से कटारा हिल्स के बीच 50 करोड़ की लागत से बन रही है डबल लेन रोड गुजरात की प्राइवेट कंपनी 'योति इंफ्रा की मनमानी और पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों की सुस्ती के चलते अटकी है। कमलनाथ सरकार आने पर 'योति इंफ्रा को हटाकर शहर के बिलीफ बिल्डकॉन को काम दिया गया है।

नहीं निकल सका कोई नतीजा
बागसेवनिया एक्सटेंशन कॉलोनी के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी का कहना है कि खराब सड़क को लेकर बार-बार गोविंदपुरा और हुजूर विधायक से लोग मिलते रहे। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। कॉलोनी के अंदर की सड़कें आज भी खराब हैं। सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करने पर फोर्स क्लोजर लगा दिया जाता है।

ये सड़क आखिर कब बनेगी ?
हुजूर और गोविंदपुरा के लोग इससे परेशान हैं। यहां प्रत्याशियों से जनता ने सड़क बनाने की समय सीमा बताने को कहा है। लोगों का कहना है कि हमारा विधायक वही होगा जो खराब सड़कों को ठीक से बनवाकर देगा।

यह भी पढ़ें -एमपी में चार दिन रहेगी छुट्टी, यहां जमा होंगे चुनावों के लिए नामांकन पत्र