29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार संहिताः बगैर अनुमति शादी में डीजे बजाया तो आपसे मिलने आएगी पुलिस

mp election 2023 - आचार संहिता के नियमों से लोग पसीना-पसीना, अनुमति के लिए 10 से ज्यादा बिंदुओं पर मांगी जा रही जानकारी...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 18, 2023

bpl1.png

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता की वजह से आम लोग खासे परेशान हैं। दरअसल, आचार संहिता की गाज राजनीतिक के साथ-साथ गैर राजनीतिक आयोजनों पर भी गिर रही है। यदि कोई सामाजिक सभा, सम्मेलन अन्य कार्यक्रम से लेकर दुर्गोत्सव में गरबा और विवाह समारोह करना है तो उसका पूरा ब्योरा गाइडलाइन के हिसाब से देते हुए अनुमति लेनी होगी।

शर्तें इतनी सख्त हैं कि सामाजिक आयोजनकर्ताओं को फॉर्मेट भरकर जमा करवाने में पसीना आ रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की ओर से जारी फॉर्मेट में साधन-संसाधन से लेकर हर बात का ब्योरा मांगा जाता है। मंच और टेंट की साइज भी बतानी पड़ रही इंदौर के एक परिवार में दीपोत्सव के बाद विवाह कार्यक्रम और आशीर्वाद समारोह होना है। इसके लिए उन्हें अनुमति लेनी ही होगी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से एक फॉर्मेट में मंच और टेंट की साइज (वर्गफीट में), माइक और साउंड सिस्टम का प्रकार व संख्या, कुर्सियों की संख्या, कारपेट एरिया (वर्गफीट में), आयोजन में आने वाले व्यक्तियों की संख्या, चायपानी और भोजन आदि, फूलमालाएं व स्वागत समेत दस बिंदुओं में विवरण देना होगा। नहीं तो बिना अनुमति के डीजे या बैंड बजाने पर पुलिस आपका 'बैंड' बजा सकती है।

भोपाल के एक बड़े टेंट कारोबारी का कहना है कि आवेदन के साथ डीजे और बैंड की जानकारी देना जरूरी है। लोगों ने बताया कि आवेदन व फॉर्मेट छोड़कर जाने को कहा जाता है। ऐसे में आवेदन खोने का डर है और साक्ष्य नहीं हुआ तो क्या होगा।

यह भी पढ़ेंः

चुनाव में 70 फीसदी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई, अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर असमंजस
Election 2023: एमपी में सियासी खींचतान, 180 प्रत्याशियों के नाम दांवपेच में अटके, देखें डिटेल्स
VIDEO: मैंने दिग्विजय को गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है...,
मध्यप्रदेश के तीन मंत्रियों सहित 26 विधायकों के टिकट कटेंगे, दिल्ली में आज भी मंथन
Ek Kissa: जब बोफोर्स की आंधी का असर विधानसभा चुनाव में दिखा, सिमट गई थी कांग्रेस
Election 2023: घना जंगल और दुर्गम पहाड़ी रास्ता पार कर पहुंचता है मतदान दल
चंदेरी साड़ी और स्त्री फिल्म से सुर्खियों में आए इस क्षेत्र में विकास ही बड़ा मुद्दा