21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: गृहमंत्री अमित शाह सिर्फ 3 घंटे के लिए आ रहे हैं भोपाल, प्रत्याशियों से करेंगे ये सवाल

जानकारी के अनुसार, अमित शाह आगामी 1 अक्टूबर को सिर्फ तीन घंटों के लिए भोपाल आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
MP Election 2023

MP Election 2023: गृहमंत्री अमित शाह सिर्फ 3 घंटे के लिए आ रहे हैं भोपाल, प्रत्याशियों से करेंगे ये सवाल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सूबे का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सत्ता वापसी की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने अपने हाथों में ले रखी है। यही कारण है कि, ये दोनों दिग्गज लगातार प्रदेश के दौरे करते हुए एमपी में अपनी पकड़ बढ़ाते जा रहे हैं। प्रदेश में भाजपा को जीत दिलाने के लिए शाह ने खुद कमान संभाल रखी है। अब एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित शाह आगामी 1 अक्टूबर को सिर्फ तीन घंटों के लिए भोपाल आ रहे हैं।

उनके भोपाल दौरे को लेकर प्रदेश संगठन व्यवस्थाओं में जुट गया है। शाह भोपाल में कई संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे। चर्चा ये भी है कि शाह भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर विधानसभाओं से आने वाले फीडबैक पर भी चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें- इंदौर-भोपाल के बाद अब मध्य प्रदेश के इस शहर में भी दौड़ेगी मेट्रो, सीएम शिवराज ने कर दिया ऐलान


सिर्फ 3 घंटे के लिए आ रहे भोपाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह 1 अक्टूबर की सुबह 11:30 बजे भोपाल पहुचेंगे। यहां वो करीब तीन घंटे रुकेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यालय में ही अलग अलग बैठके लेंगे। इनमें शाह के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ भी शामिल होंगे। आचार संहिता लगने के पहले हो रहे शाह के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


प्रवासी नेताओं को उतारा

इससे पहले शाह अपने फार्मूले के तहत प्रदेश में यूपी गुजरात बिहार महाराष्ट्र जैसे राज्यों से नेताओं को इंपोर्ट कर चुनाव में तैनात कर चुके हैं। इन प्रवासी नेताओं ने मध्य प्रदेश में मोर्चा संभाल भी लिया है। बुधवार को भी इन नेताओं ने बैठक कर प्रदेश में चुनाव की रणनीति बनाई। इनको अलग अलग विधानसभाओ का अलग प्रभार दिए गया है।

यह भी पढ़ें- देश का दिल बना नंबर 1 : मध्य प्रदेश को मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरुस्कार


सीटों की स्थिति

इधर, भाजपा एमपी में अबतक प्रत्याशियों की तीन सूचियां जारी कर चुकी है, इनमें पहली और दूसरी सूची में 39-39 नामों की घोषमा की गई, जबकि तीसरी सूची में सिर्फ एक नाम अनाउंस किया गया। इस तरह अबतक कुल तीन सूचियों में 79 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। फिलहाल, अब प्रदेश की कुल 151 सीटों पर नाम घोषित होना बाकी है।