28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

306 करोड़ में बनेगा एलिवेटेड डबल डेकर 6 लेन का फ्लाईओवर

संतनगर में बीआरटीएस लेन खत्म होगी, पार्किंग और जाम की समस्या दूर होगी, लाउखेड़ी पंप से विसर्जन घाट तक बनेगा फ्लाई ओवर, बैरागढ़ का व्यापार बढ़ेगा

2 min read
Google source verification
bridge.png

संतनगर में बीआरटीएस लेन खत्म होगी

भोपाल. राजधानी भोपाल Bhopal को प्रदेश के पहले एलिवेटेड डबल-डेकर 6 लेन फ्लाईओवर MP First Elevated double decker 6 lane flyover ब्रिज की सौगात मिली है। फ्लाईओवर लाउखेड़ी पंप हाउस की तरफ से उठकर नगर निगम विसर्जन घाट की तरफ उतरेगा। इसके ऊपर मेट्रो लाइन बैरागढ़ और उससे आगे जाएंगी। भविष्य में मेट्रो का स्टेशन का विकल्प भी होगा। इस पर अगले दो से तीन महीने में काम शुरू हो जाएगा।

हादसों पर लगेगी रोक
जाम की वजह से बीआरटीएस में रोजाना हादसे होते हैं। पिछले दस सालों में यहां एक दर्जन से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। अब हादसों में कमी आएगी।

हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के अनुसार हुजूर विधानसभा की जनता के लिए ये बड़ी राहत है। एक साथ दो प्रयोजनों के लिए काम पूरा होगा। अब बीआरटीएस खत्म हो जाएगा। बिना जाम में फंसे लोग निकल सकेंगे। इसकी मांग लंबे समय से मांग थी।

कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष कन्हैया इसरानी बताते हैं कि एलिवेटेड कॉरिडोर के बनने से संत नगर का व्यापार बढ़ेगा। प्रॉपर्टी की वैल्यू बढ़ेगी। जाम की समस्या का स्थायी निदान हो सकेगा। भोपाल-इंदौर हाइवे मार्ग पर वाहन का दबाव कम हो जाएगा।

ढाई लाख की आबादी को फायदा
संत हिरदाराम नगर के ब्रिज से व्यापारियों, रहवासियों के अलावा शहर कीकरीब दो से ढाई लाख की आबादी को राहत मिलेगी। इसके अलावा इंदौर, सीहोर और आस-पास के 28 गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

बिना रुकावट दौड़ेगा ट्रैफिक
बैरागढ़ में एक तरफ बड़ा तालाब, दूसरी ओर रेलवे लाइन है। इसलिए बीआरटीएस पर जाम लगता है। सिक्स लेन डबलडेकर ब्रिज के ऊपर से इंदौर, सीहोर या बैरागढ़ की तरफ जाने वाले लोग जा सकेंगे। संत नगर में ही 3 ईएमई सेंटर फाटक रोड पर ओव्हर ब्रिज बनने से और सहूलियत मिलेगी।

एक नजर में
6 लेन का फ्लाईओवर
306 करोड़ की लागत
3 किमी लंबाई
33 मीटर चौड़ाई
पूरे ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट
2.5 लाख की आबादी को फायदा
इंदौर की राह सुगम
लोक निर्माण की सेतु शाखा करेगी काम

आग भड़का रही बैटरी, देशभर की वंदे भारत एक्सप्रेस की बैटरियों की होगी जांच