29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के मंत्री के फेर में ससुराल वाले फंसे, भेंट कर दी 50 एकड़ जमीन

Minister Govind Singh Rajput मध्यप्रदेश के एक मंत्री को दी गई भेंट के कारण उनके ससुराल वाले फंस गए हैं।

2 min read
Google source verification
MP Food Minister Govind Singh Rajput's in-laws trapped in land case

MP Food Minister Govind Singh Rajput's in-laws trapped in land case

Minister Govind Singh Rajput मध्यप्रदेश के एक मंत्री को दी गई भेंट के कारण उनके ससुराल वाले फंस गए हैं। राज्य के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साले, उनकी पत्नी और बेटे के पास आयकर विभाग को कई एकड़ जमीन मिली। इनमें कुछ जमीन मंत्री को भेंटस्वरूप दे दी गई थी। इस पर आयकर विभाग ने समन जारी कर दिया जिसका ससुरालवालों ने विरोध किया। उनकी याचिका पर एमपी हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हो रही है। सुनवाई के बाद कोर्ट का फैसला भी आ सकता है।

आयकर विभाग को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साले हिमांचल सिंह राजपूत, उनकी पत्नी और बेटे की करीब 195 एकड़ जमीन की जानकारी मिली है। इसमें करीब 50 एकड़ जमीन मंत्री गोविंद सिंह, उनकी पत्नी और बेटे को दान में देने या बेचने की जानकारी है।

आयकर विभाग ने खाद्य मंत्री राजपूत के साले हिमांचल सिंह राजपूत, करतार सिंह राजपूत, सविता बाई राजपूत, प्रथमेश राजपूत और शुभम के नाम पर 1 अप्रैल 2022 से पहले पंजीबद्ध संपत्ति की पड़ताल की है। शिकायत होने पर रिश्तेदारों ने मंत्री और उनकी पत्नी को दान में दी जमीन वापस कर दी।

यह भी पढ़ें: एमपी के नेता प्रतिपक्ष पर महिलाओं का शोषण करने के आरोप, पत्नी ने भी खोला मोर्चा, प्रदेशाध्यक्ष ने किया ट्वीट

यह भी पढ़ें: एमपी में सरकारी अमले को बड़ी सौगात, फिर बढ़ा महंगाई भत्ता, 1 अक्टूबर 2024 से हुआ लागू

जब आयकर विभाग ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ससुरालवालों को समन जारी किया तो उन्होंने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारों पर सवाल उठाते हुए कहा कि समन भेजने से पहले न तो कोई जानकारी मांगी गई और न ही कोई नोटिस दिया। हालांकि पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट कह चुका है कि आयकर विभाग समन जारी कर सकता है।

आयकर विभाग द्वारा याचिका के जवाब में कोर्ट में बताया गया कि ससुराल वालों को जमीन भेंट करना था तो उन्हें अपनी पहले से मौजूद प्राॅपर्टी में से जमीन भेंट देना था। लेकिन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत के मामले में ऐसा नहीं किया गया है। 10 मार्च को मामले में कोर्ट में अंतिम सुनवाई है।

Story Loader