10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OBC Category: OBC छात्रों को 10000 रू. प्रतिमाह देने की तैयारी में मोहन सरकार, विधानसभा सत्र में हो सकता है ऐलान

OBC Category: OBC छात्रों को आदिवासी छात्रों के बराबर 10 हजार रुपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप मिल सकती है। अभी मिलते हैं 1550 रूपए प्रतिमाह...

less than 1 minute read
Google source verification
CM MOHAN YADAV

OBC Category: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार OBC वर्ग (OBC Category) के छात्रों को बड़ी सौगात दे सकती है। बताया जा रहा है कि मोहन सरकार प्रदेश के ओबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स (OBC Category Students) को स्कॉलरशिप (Scholarship)में 10 हजार रुपए प्रतिमाह दे सकती है। हालांकि ये स्कॉलरशिप सिर्फ उन छात्रों को दी जाएगी जो कि दिल्ली (delhi) में पढ़ाई करेंगे। बता दें कि अभी मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) दिल्ली में पढ़ने वाले ओबीसी वर्ग के छात्रों को 1550 रूपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप देती है।

सीएम मोहन यादव ने किया था ऐलान

बता दें कि कुछ समय पहले मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) ने ओबीसी वर्ग के छात्रों के हित में घोषणा की थी। तब सीएम ने कहा था कि प्रदेश का जो भी ओबीसी वर्ग का स्टूडेंट दिल्ली में पढ़ाई करने के लिए जाएगा उसे जनजातीय वर्ग के स्टूडेंट्स की तरह हम महीने 10 हजार रुपए स्कॉलरशिप दी जाएगी। सीएम की घोषणा के बाद अब विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इसे वित्त विभाग को भेजे जाने की बात सामने आई है। जिससे संभावना है कि आगामी विधानसभा सत्र में इसकी घोषणा हो सकती है।

अभी हर महीने मिलते हैं 1550 रूपए

बता दें कि वर्तमान में दिल्ली में पढ़ने वाले ओबीसी वर्ग के छात्रों को प्रदेश सरकार की ओर से 1550 रूपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाती है। जबकि आदिवासी छात्रों को 10 हजार रूपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाती है। अगर विधानसभा सत्र में ये प्रस्ताव पास होता है तो फिर ओबीसी वर्ग के छात्रों को भी 10 हजार रूपए प्रतिमाह स्कॉरशिप मिलने लगेगी।