
भोपाल. मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी खबर है। शिवराज सरकार ने प्रदेश में मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर खरीदने का फैसला लिया है। गुरुवार को खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में किसानों से मूंग की फसल सरकार एमएसपी पर खरीदेगी। बता दें कि मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर मूंग की खेती किसान करते हैं और अभी तक मूंग के समर्थन मूल्य पर खरीदी न किए जाने का ऐलान होने से पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी प्रदेश सरकार पर बीते दिनों हमला बोला था।
7275 रुपए क्विंटल मूंग का समर्थन मूल्य
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने का ऐलान करते हुए बताया कि इस साल किसानों की मूंग की फसल का समर्थन मूल्य 7275 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरु हो जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मूंग की अच्छी पैदावार होती है जिनमें होशंगाबाद, रायसेन, सीहोर, हरदा, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, नरसिंहपुर सहित प्रदेश के अन्य कई जिले शामिल है। मध्यप्रदेश में इस बार मूंग की फसल काफी अच्छी हुई है।
कमलनाथ ने कहा था- किसानों की छाती पर मूंग दल रही सरकार
बता दें कि बीते दिनों पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर न शुरु होने को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था। तब उन्होंने कहा था कि सरकार के समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी नहीं करने से किसानों को कम दामों पर मूंग बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए ये तक कहा था कि सरकार किसानों की छाती पर मूंग दलने का काम कर रही है।
Published on:
14 Jul 2022 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
