
MP Home Minister Narottam Mishra Statement
भोपाल. मध्यप्रदेश में 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की नागरिकता मिली है। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पाकिस्तान से आए हुए इन 6 नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपें। नंदलाल, अमित कुमार, जयराम दास, नारायण दास, कौशल्या बाई को भारत की नागरिकता मिली। ये सभी पाकिस्तान से आए हुए विस्थापित हैं जिन्हें गृहमंत्री ने भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मोदी मंत्रिमंडल में सिंधिया को शामिल किए जाने पर कॉन्ग्रेस के द्वारा सिंधिया को गद्दार कहे जाने पर दिलचस्प बयान दिया। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को उनसे जलन होती है। वे कांग्रेस नेताओं को बरनॉल भेजेंगे ताकि उनकी ट्वीट की बीमारी ठीक हो सके।
कांग्रेस के उस बयान पर भी गृहमंत्री ने पलटवार किया जिसमें कहा गया था कि शिवराज के राज में मीडिया का दमन हो रहा है। मिश्रा के मुताबिक मीडिया का दमन तो कांग्रेस नेता कमलनाथ ने किया था। वे आपातकाल की कोर टीम में शामिल थे। बाल कांग्रेस के गठन पर नरोत्तम बोले कि राहुल गांधी को इसकी बहुत जरूरत है।
ओवैसी और भागवत को एक बताने वाले दिग्विजय के ट्वीट पर उनका जवाब था कि बटाला एनकाउंटर को फर्जी बताने वाले इस तरह का ज्ञान दे रहे हैं। यह लादेन को जी करते हैं ओसामा को जी कहते हैं इनसे और क्या अपेक्षा की जा सकती है। फिल्म सत्यनारायण की कथा के नाम संबंधी विवाद पर उन्होंने कहा कि डीजीपी ने बताया कि फिल्म का नाम बदल दिया गया है। यह ठीक है लेकिन उस फिल्म के सभी पहलुओं का अध्ययन होगा।
Updated on:
07 Jul 2021 12:49 pm
Published on:
07 Jul 2021 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
