21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: सिंगरौली के सिधार पहाड़ में मिला सोना, 7.29 मिलियन टन सोने के अयस्क मिले

MP News: 149 हेक्टेयर जमीन पर सोना ढूंढ़ने का जिम्मा हरियाणा की कुंदन गोल्ड माइंस को दिया है। 3 खदानों की नीलामी प्रक्रिया जारी है।

2 min read
Google source verification
Gold found

Gold found

MP News: प्रदेश में दुर्लभ खनिजों का भंडार है। सरकार इसकी खोजबीन में लगी है। अभी कई खनिजों की 41 खदानें नीलाम की गईं। अब खनिजों के 33 नए ब्लॉक खोले जाएंगे। इसमें हीरे की दो व सोने की एक खदान है। सिंगरौली में सोना मिला है। सोने की तीन खदानों की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है।

इनसे जल्द उत्खनन शुरू होगा। इन नए ब्लॉक के खुलने से खनिज उत्खनन में निवेश बढ़ने बढ़ेगा, 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार निवेश पर जोर दे रही है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों को निवेश का न्योता दे रही है। ऐसे में खनिज भी महत्वपूर्ण क्षेत्र बन गया है।

अभी कॉपर, मैंगनीज व हीरे में मप्र देश में नंबर-1 है। रॉक फॉस्फेट उत्पादन में दूसरे, लाइमस्टोन में तीसरे और कोयला उत्पादन में चौथे नंबर पर है। खजिन विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव का कहना है कि 33 नए ब्लॉक खोले जाएंगे। इसमें सिंगरौली की एक सोने की खदान भी है। इससे निवेश और रोजगार बढ़े।

खुलेंगे ये नए ब्लॉक

लाइमस्टोन: सतना-10, धार-2, आलीराजपुर-2, दमोह-1, खरगोन-1, नीमच-1 और सीधी-1

मैंगनीज: आलीराजपुर-1, बालाघाट-1, खरगोन-1, झाबुआ-1

अभी इन खनिजों का उत्खनन

कोयला, हीरा, कॉपर, मैंगनीज, ग्रेफाइट, डोलोमाइट, बॉक्साइट, आयरन, रॉक फॉस्फेट, पायरोफिलाइट, ग्रेनाइट, डायस्पोर, लैड, जिंक।

8 जिलों में सीमेंट उद्योग की संभावनाएं,यहीं लाइमस्टोन के ज्यादा नए ब्लॉक

खनिज विभाग के अनुसार, प्रदेश में नए खुल रहे माइनिंग ब्लॉक में सबसे ज्यादा 20 ब्लॉक लाइम स्टोन के हैं। ये सतना, धार, आलीराजपुर, धार, दमोह, खरगोन, नीमच और सीधी में हैं। इससे इन जिलों में सीमेंट उद्योग की अच्छी संभावनाएं खुली हैं। अभी सतना, सीधी क्षेत्र में सीमेंट बनाने की यूनिट्स हैं, लेकिन अन्य जिलों में बहुत कम हैं।

ये भी पढ़ें: Rain Alert: सबसे बड़ा रेड अलर्ट…28 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी, खुलेंगे डेम के गेट

सिंगरौली में 7.29 मिलियन टन सोने के अयस्क

सिंगरौली के सिल्फोरी व सिधार के पास गुड़हर पहाड़ में सोना मिला है। यहां 149 हेक्टेयर जमीन पर सोना ढूंढ़ने का जिम्मा हरियाणा की कुंदन गोल्ड माइंस को दिया है। 3 खदानों की नीलामी प्रक्रिया जारी है। एक और खुलेगी। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा है, यहां 7.29 मिलियन टन सोने के अयस्क हैं। सोने की खदानों से शासन को 6000 करोड़ राजस्व मिलेगा।

खनिज विभाग के अनुसार, प्रदेश में नए खुल रहे माइनिंग ब्लॉक में सबसे ज्यादा 20 ब्लॉक लाइम स्टोन के हैं। ये सतना, धार, आलीराजपुर, धार, दमोह, खरगोन, नीमच और सीधी में हैं। इससे इन जिलों में सीमेंट उद्योग की अच्छी संभावनाएं खुली हैं। अभी सतना, सीधी क्षेत्र में सीमेंट बनाने की यूनिट्स हैं, लेकिन अन्य जिलों में बहुत कम हैं।