
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर से बुधनी के बीच बनने वाली New Rail Line का काम अब तेज गति से आगे बढ़ रहा है। नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है और बीते दिनों मुख्य सचिव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रोजेक्ट में आ रहे जिलों के कलेक्टर्स ने ये जानकारी दी है। इंदौर-बुधनी नई रेल लाइन बनने के बाद इंदौर से जबलपुर के बीच की दूरी करीब 150 किमी. कम हो जाएगी।
मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव ने बीते दिनों प्रोजेक्ट में आ रहे इंदौर सहित अन्य जिलों के कलेक्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली थी। तब कलेक्टरों ने बताया कि जमीन के जो मुद्दे थे, उन पर कार्रवाई हो चुकी है और रेलवे को भी इसकी जानकारी भेज दी गई है। अब जैसे ही सभी प्रक्रियाएं पूरी होंगी, रेलवे इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देगा। बताया गया है कि जिसकी भी जमीन इस प्रोजेक्ट में जाएगी उसे करोड़ों रूपए का फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- कार्डियक अरेस्ट से 32 साल के डॉक्टर की मौत
बता दें कि इंदौर से बुधनी होते हुए गाडरवारा से जबलपुर तक नई रेल लाइन बिछाई जानी है। 342 किमी. लंबी इस रेल लाइन परियोजना के पूरा होने के बाद इन शहरों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा और समय की भी बचत होगी। नई रेल लाइन बनने के बाद जबलपुर-इंदौर के बीच की दूरी महज 5-6 घंटे में पूरी कर ली जाएगी और जबलपुर से गाडरवारा होते हुए बुधनी से सीधे इंदौर का सफर किया जा सकेगा। फिलहाल जबलपुर से इंदौर जाने के लिए भोपाल और उज्जैन के रास्ते जाना पड़ता था। इससे इंदौर से जबलपुर की दूरी लगभग 150 किलोमीटर कम हो जाएगी।
Updated on:
08 Dec 2024 08:06 pm
Published on:
08 Dec 2024 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
