9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी का दूसरा साउंडप्रूफ कॉरिडोर तैयार, अब रोमांचक हुआ 12 किमी लंबे हाईवे का सफर

MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित रातापानी अभयारण्य में बनकर तैयार हुआ है एमपी का दूसरा साउंड प्रूफ कॉरिडोर, अब आधे घंटे में नहीं 10 मिनट में पूरा होगा 12 किमी लंबे हाईवे का रोमांचक सफर...

less than 1 minute read
Google source verification
MP News Soundproof Corridor in ratapani Sanctuary

MP News Soundproof Corridor in ratapani Sanctuary- फोटो- पत्रिका.

MP News: सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के बाद देश का दूसरा साउंडप्रूफ कॉरिडोर रायसेन के रातापानी अभयारण्य में तैयार है। घने जंगलों के बीच करीब 12 किमी के हाइवे पर सफर बहुत ही रोमांचक लगता है। हाइवे पर वन्य जीवों के लिए 7 अंडरपास बने हैं। चारों ओर हरा-भरा जंगल और सड़क के दोनों ओर 3-3 मीटर ऊंची बाउंड्री वॉल है। यह पूरी तरह से साउंड और लाइट प्रूफ है।

वन्य जीवों को सहूलियत

रातापानी टाइगर रिजर्व में इस गलियारे के बनने के बाद वन्यजीवों को बड़ी राहत मिली है। अंडरपास के जरिए अब वन्य जीव जंगल के तरफ से दूसरी तरफ आ जा सकते हैं। कॉरिडोर के ऊपर वाहनों का आवागमन होता है।

अब 10 मिनट में पूरा होगा आधे घंटे का सफर

एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवांश का कहना है कि कॉरिडोर की सड़क 18 मीटर चौड़ी है। पहले 12 किमी के सफर में आधे घंटे लगता था। अब महज 10 मिनट में दूरी पूरी हो जाती है।

बाउंड्रीवॉल में लगे हैं नोइज बैरियर

कॉरिडोर में 5 बड़े और 2 छोटे अंडरपास बने हैं। वाहनों की आवाज कम करने के लिए नॉइस बैरियर लगे हैं। इसमें इंसुलेशन मटेरियल का उपयोग हुआ है। पॉलिकार्बोनेट सीट से नोइज बैरियर लगे हैं।

ये भी पढ़ें: घूसखोर बेटे को लोकायुक्त से बचाने पिता ने निगल लिए 5 हजार रुपए, करवानी पड़ी सोनोग्राफी

ये भी पढ़ें: खौफनाक: जींस पैंट के झगड़े में बड़े भाई ने छोटे का गला रेंता, हत्या कर कहा- 'बोला था मत पहनना'