Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 15 सड़कों का होगा चौड़ीकरण, खर्च होंगे 100 करोड़

MP News: कलेक्टर ने एडीएम को नोडल बनाकर शहर विकास की एजेंसियों की मदद से प्लान बनाने के दिए हैं निर्देश, दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी होगा न्यू ट्रैफिक प्लान

2 min read
Google source verification
roads

roads

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रैफिक को दुरूस्त करने नए सिरे से ट्रैफिक कुंडली बनेगी। कलेक्टर की पहल के बाद एडीएम ने सभी एजेंसियों से प्लान लिए हैं। इसके तहत शहर के 22 से अधिक चौराहों की री-डिजाइनिंग होगी, करीब 15 सड़कों का चौड़ीकरण होगा।

कई जगह ब्रिज प्रस्तावित है, लेकिन ये बड़े बजट की बात है, इसलिए यहां पर फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत सिग्रलिंग सिस्टम से लेकर चौराहों पर छोटे आइलैंड व रोड पर रोशनी व निगरानी वाले कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। इसमें फिलहाल 100 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान लगाया है।

ऐसे समझें चौराहों की री-डिजाइनिंग

● कलियासोत नहर से चूनाभट्टी थाना, शाहपुरा थाना से बावडिय़ा ब्रिज तक चार चौराहों को विकसित करने के प्रस्ताव।

● कोलार सिक्सलेन पर तीन बड़े चौराहों को विकसित करने के प्रस्ताव।

● नेहरू नगर में भदभदा की ओर चौराहा री-डिजाइनिंग व रोड दो लेन चौड़ीकरण।

● बिट्टन से लेकर दस नंबर और आगे 12 नंबर तक दो चौराहों का विकास।

● प्रभात चौराहा से अर्जुनसिंह दशहरा मैदान व स्टेशन तक तीन चौराहों की री-डिजाइनिंग।

● रायसेन रोड पर जेके रोड बिजली कॉलोनी से जेके रोड व रत्नागिरी तक रोड को दो लेन बढ़ाना, तीन चौराहा विकसित करना।

● अरेरा हिल्स पर शौर्य स्मारक से लेकर जहांगीराबाद, काली मंदिर व आगे रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड तक चार क्रॉसिंग विकसित करना, रोड को दो लेन चौड़ा करने का प्रस्ताव।

यहां की सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव

● चेतक ब्रिज से सावरकर ब्रिज तक रोड को 24 मीटर तक चौड़ाई।

● देवी अहिल्या तिराहा से ओरा मॉल तक रोड को 16 मीटर से बढ़ाकर 24 मीटर चौड़ा करना।

● गुलमोहर में बावड़िया चौराहा तक रोड चौड़ीकरण।

● प्रभात चौराहा से पुल बोगदा व आगे जहांगीराबाद तक रोड 24 मीटर तक चौड़ा करना।

● पर्यावरण परिसर से बिट्टन मार्केट व लिंक रोड तक 24 मीटर चौड़ा रोड करना।


ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: 'फार्मर रजिस्ट्री' होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम


पांच एजेंसियों के जिमे काम

जिला प्रशासन ने एडीएम प्रकाश नायक को नगर निगम, स्मार्टसिटी, पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाइवे, ट्रैफिक पुलिस से प्लान लेकन प्रस्ताव बनाने का कहा है। प्लान को नगर निगम के माध्यम से ही कंपाइल कराया गया है। चार दिसंबर को मामले में बैठक की जाएगी। यहां कंपाइल प्रस्ताव जिला योजना समिति से मंजूर करवाकर लागू किया जाएगा।

प्रस्ताव आ गए हैं। कंपाइलिंग भी हो गई। दिसंबर के पहले सप्ताह में मामले में बैठक कर अंतिम रूप देंगे। इसके बाद लागू किया जाएगा। प्रकाश नायक, एडीएम भोपाल