27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद प्रहलाद पटेल का बयान, इशारों में कही बड़ी बात

मध्यप्रदेश में सीएम पद को लेकर चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान...

2 min read
Google source verification
prahlad_patel.jpg

मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा ये सवाल इस वक्त हर किसी की जुबान पर है और इसे लेकर सियासी घटनाक्रम भी बड़ी तेजी से चल रहा है। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा के कई दिग्गज नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और इसी बीच नरसिंहपुर विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। प्रहलाद पटेल ने ये बयान सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद कहा है और कहा जा रहा है कि प्रहलाद पटेल ने इशारों इशारों में बड़ी बात अपने इस बयान में कह दी है।

प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान
प्रहलाद पटेल ने सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपनी पार्टी का हृदय से धन्यवाद करता हूं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी से आर्शीवाद लिया और लोकसभा से त्यागपत्र माननीय अध्यक्ष को दिया है। उन्होंने कहा कि संसद में उनका 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है, जो जीवन का बड़ा अनुभव है। ये अनुभव मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा। पटेल ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम का फिर से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे कुछ ही देर में मंत्री पद से भी इस्तीफा देने वाले है।

यह भी पढ़ें- चुनाव जीतने वाले सभी सांसदों ने दिया इस्तीफा, इनमें दो केंद्रीय मंत्री भी शामिल

सांसदों ने दिया इस्तीफा
इससे पहले मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 7 सांसदों में से 5 सांसदों ने विधायक का चुनाव जीतने के कारण सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है। इनमें प्रहलाद पटेल के साथ ही नरेन्द्र सिंह तोमर, राव उदय प्रताप, रीति पाठक, राकेश सिंह के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश का सीएम कौन होगा ये सवाल अभी भी बना हुआ है और अंदेशा है कि दिल्ली में पार्टी आलाकमान मध्यप्रदेश के नए सीएम के नाम का ऐलान आज रात तक कर सकता है।
देखें वीडियो- मध्यप्रदेश में भी करणी सेना का हंगामा