
भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर पटवारियों की भर्ती होने जा रही है। शनिवार से इसके फार्म भी मिलने लगे हैं। यह परीक्षा 9 नवंबर से आयोजित की जाएगी। मध्यप्रदेश का पीईबी (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यह परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मध्यप्रदेश में लंबे समय से पटवारी बनने की चाह रखने वाले बेरोजगारों के लिए यह बड़ी खबर है। सरकार ने 9 हजार से अधिक पदों पर पटवारियों की भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है।
यह है पटवारी का वेतनमान
राज्य सरकार के पटवारी पद के लिए 5200-20200+2100 ग्रेड पे रखा है।
यह है योग्यता
पटवारी परीक्षा में वे ही अभ्यर्थी बैठ सकते हैं जिनके पास स्नातक उपाधि है। पटवारी चयन परीक्षा के लिए सीबीसीटी स्कोर कार्ड, हिन्दी टाइपिंग और कंप्यूटर में दक्ष होना जरूरी है।सीबीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण न होने और चयन हो जाने के बाद दो साल के भीतर उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा, अन्यता नियुक्ति ही निरस्त कर दी जाएगी।
किस जिले में कितने पद, यहां करें क्लिक
दो बच्चों वालों को नहीं मिलेगी नियुक्ति
अभ्यर्थी की भर्ती के लिए दो बच्चों से अधिक नहीं होना चाहिए। 26 जनवरी 2001 के बाद दो बच्चों से अधिक संतान होने पर नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।
पंजीयन के लिए आधार जरूरी
बताया गया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का आधार नंबर जरूरी है। यदि किसी ने अब तक आधार का पंजीयन नहीं कराया है तो वो आज भी नजदीकी आधार पंजीयन केंद्र पर जाकर अपना पंजीयन करवा लें। इसके साथ ही अभ्यर्थी मध्यप्रदेश का ही मूल निवासी होना चाहिए।
यह है आरक्षण की स्थिति
पटवारी भर्ती परीक्षा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण रखा गया है। दस प्रतिशत आरक्षण पूर्व सैनिकों के लिए वहीं 6 प्रतिशत आरक्षण निशक्तजनों के लिए आरक्षण की व्यवस्था रखी गई है।
आज से शुरू हुई आनलाइन प्रक्रिया
मध्यप्रदेश में 9 हजार से अधिक पदों पर पटवारियों की जरूरत है। इसके लिए आवेदन फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। इसकी प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो गई है।
एमपी ऑनलाइन के जरिए भी करें आवेदन
अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन के जरिए भी ये आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है। यह प्रोफाइल एक बार की प्रक्रिया है, जिससे आगे बार-बार की दिक्कतों से निजात मिल जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया नजदीकी कियोस्क पर जाकर की जा सकती है
यहां क्लिक कर भरे फॉर्म
ऑनलाइन आवेदन - पटवारी भर्ती परीक्षा - 2017 नियमपुस्तिका
एक नजर में
विभाग : Mp Vyapam
पदनाम : Patwari
कुल पद : 9235
आयु सीमा : 40 Years For Mp
फीस : 500/250
शेक्षणिक योग्यता : Graduate Only
नियुक्ति स्थान : Madhya Pradesh
अंतिम तारीख : 11 November 2017
परीक्षा तिथि : 9th To 31st December 2017
सरकारी वेबसाइट : vyapam.nic.in
Apply Online From mponline.gov.in portal
कितना शुल्क
कियोस्क के माध्यम से आनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपीआनलाइन का पोर्टल शुल्क रुपये 70/- देय होगा। इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 40/- रु. देय होगा।
Published on:
28 Oct 2017 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
