MP News: मध्यप्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अब सांसदों की तरह गांवों को गोद लेंगे। पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा ने यह फैसला लिया है कि सभी 8 पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अपने आसपास के 8-8 गांवों को गोद लेंगे।
MP News:मध्यप्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अब सांसदों की तरह गांवों को गोद लेंगे। पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा ने यह फैसला लिया है कि सभी 8 पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अपने आसपास के 8-8 गांवों को गोद लेंगे। यानी कुल 64 गांव को पुलिस आदर्श ग्राम बनाएगी। इस ओर पीटीएस उमरिया ने पहल कर 15 गांवों को गोद लेने की योजना बनाई है। इससे पहले भी कई सांसदों व विधायकों ने प्रदेश के कई गांवों को गोद लेने की पहल की है।
पीटीएस एसपी मुकेश वैश्य शनिवार को 203 प्रशिक्षुओं के 8 दलों चिह्नित गोद लिए गांव भेजा है। यहां पुलिस का दल ग्रामीणों से बातचीत कर गांव के विकास जैसे सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार सहित तमाम विषयों पर चर्चा कर मदद दिलाने का प्रयास करेगा।