scriptअंतरिम बजट पर गर्माई राजनीति, ऊर्जा मंत्री ने कुएं की मेंढक से कर दी कमलनाथ की तुलना | MP Politics heatup over interim budget 2024 Energy Minister Pradyuman Singh Tomar compared Kamal Nath to frog in well | Patrika News
भोपाल

अंतरिम बजट पर गर्माई राजनीति, ऊर्जा मंत्री ने कुएं की मेंढक से कर दी कमलनाथ की तुलना

एक तरफ मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक जनहितकारी, लोक कल्याणकारी बजट आया है तो वहीं उन्होंने कमलनाथ की तुलना कुएं की मेंढक से कर दी है।

भोपालFeb 01, 2024 / 05:02 pm

Faiz

news

अंतरिम बजट पर गर्माई राजनीति, ऊर्जा मंत्री ने कुएं की मेंढक से कर दी कमलनाथ की तुलना

केंद्र सरकार की ओर से आज देश का अंतरिम बजट पेश किया गया है। इस बजट को जहां एक तरफ भाजपा जनकल्याणकारी बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस जन विरोधी वजट कह रही है। इसी के चलते बजट पर राजनीति गर्माने लगी है। इसी कड़ी में जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट को झुनझुना बताया है तो वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर इसपर पलटवार किया है। बजट की तारीफ करते हुए जहां एक तरफ मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक जनहितकारी, लोक कल्याणकारी बजट आया है तो वहीं उन्होंने कमलनाथ की तुलना कुएं की मेंढक से कर दी है।


यही नहीं इस मामले में उद्यानकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का भी पलटवार सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘आज के अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने गरीबों को राहत देने वाली कई सारी चीजें दी हैं। इसी प्रकार मध्य प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। केंद्र और राज्य की सरकार जनहितकारी सरकार है। गरीब, किसान, महिला और युवाओं का सशक्तिकरण करने का काम सरकार कर रही है।’ उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस नेता के पास कुछ बोलने को नहीं है, इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं।’

 

यह भी पढ़ें- कमलनाथ ने बजट को बताया झुनझुना, बोले- ‘बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर…’


इशारों-इशारों में कर दिया बड़ा हमला

हालही में अंतरिम बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक्स पर लिखते हुए केंद्र सरकार के बजट को झुनझुना बताया था। इसपर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने इशारों इशारों में कमलनाथ की तुलना कुएं में रहने वाले मेंढक से कर दी है। उनका कहना है कि ‘कमलनाथ को ये सब अच्छा नहीं लग रहा। यही कारण है कि उन्हें कुछ दिख भी नहीं रहा।’ ये इसलिए भी है कि ‘कमलनाथ हमेशा एसी में ही रहते हैं। वो कभी एसी से बाहर ही नहीं निकलते, इसलिए बाहर क्या हो रहा है उन्होंने कुछ देखा ही नहीं है। उनकी हालत कुएं के अंदर चक्कर लगाने वाले मेढक जैसी हो गई है।’ उन्होंने कहा कि ‘हिंदुस्तान बदल रहा है, लेकिन उन्हें नहीं दिख रहा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान का तिरंगा देश में ही नहीं, विदेशो के साथ साथ चंद्रमा पर भी लहरा रहा है।’

 

यह भी पढ़ें- महिला अफसर की शिकायतकर्ता को धमकी, बोली- शिकायत वापस नहीं ली तो जेल में डलवा दूंगी, वीडियो वायरल


उद्यानिकी मंत्री का हमला

उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का कहना है कि ‘कांग्रेस के जो नेता हैं उनके पास कुछ बोलने के लिए नहीं है। इसलिए कुछ तो भी बोल रहे हैं। बजट में जो अच्छी चीज है, उसपर गौर करना चाहिए। लेकिन जब लोगों की सोच ही निगेटिव हो तो वो अच्छी चीजें देख ही नहीं सकते।’ उन्होंने कहा कि ‘ये बजट पूरे भारत के लोगों को राहत देने वाला और खुशी देने वाला बजट है।’

Hindi News/ Bhopal / अंतरिम बजट पर गर्माई राजनीति, ऊर्जा मंत्री ने कुएं की मेंढक से कर दी कमलनाथ की तुलना

ट्रेंडिंग वीडियो