12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजगार सहायक के पद पर निकली सैकड़ों भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश व्यापम की ओर से रोजगार सहायक के 900 पदों के लिए भर्ती आवेदन मांगे हैं। बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है।

2 min read
Google source verification
News

रोजगार सहायक के पद पर निकली सैकड़ों भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

भोपाल. मध्य प्रदेश व्यापम की ओर से रोजगार सहायक के 900 पदों के लिए भर्ती आवेदन मांगे हैं। खासकर प्रदेश के बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। मध्य प्रदेश रोजगार सहायक भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार आवेदन की अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक जानकारी और जारी नोटिफिकेशन के बारे में जान लें।

इस मध्यप्रदेश रोजगार सहायक भर्ती सूचना से संबंधित सभी विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क और चयन प्रक्रिया की जानकारी आपको दी ज रही है।

यह भी पढ़ें- MPPSC Recruitment : लोक सेवा आयोग में निकलीं भर्तियां, उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन


रोजगार सहायक के पद से जुड़ी संबंधित जानकारी

ऑफिसियल वेबसाइट- peb.mp.gov.in से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

मध्य प्रदेश रोजगार सहायक के संबंधित पद पर आवेदक के पास 12वीं पास के साथ साथ DCA/PGDCA होना जरूरी है।


आयु सीमा

इस पद के लिए कैंडिडेट के लिए आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना जरूरी है।


परीक्षा शुल्क

संबंधित पद पर आवेदन के लिए अनारक्षित (GEN/OBC) के लिए 350 रूपए। वहीं, आरक्षित (SC/ST) वर्ग के लिए 250 रूपए शुल्क देना होगा।


चयन प्रक्रिया

इस पद के लिए ऑनलाइन एग्जाम प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा।

सैलरी

इस मध्यप्रेश रोजगार सहायक भर्ती 2022 में सैलरी 5200-20220 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से रहेगा ! नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है ! सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी निचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें- MPPSC Recruitment : सैकड़ों पदों पर निकली भर्ती, जानिए आखिरी तारीख और आवेदन का तरीका


ऐसे कर सकते हैं आवदेन

एमपी रोजगार सहायक भर्ती 2022 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर समस्त जानकारी भरनी होगी। साथ ही, दिए दिए गए माध्यमों के तहत फीस भरनी होगी। फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के तहत हो सकेगा।


ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

-आवेदन में किसी भी गलती को सुधार के लिए दिए गए समय के भीतर ठीक किया जा सकेगा, जिसके लिए उम्मीदवार को सुधार शुल्क भी चुकाना होगा।


रोजगार सहायक के लिए ऑनलाइन फॉर्म ऐसे भरें

मध्य प्रदेश रोजगार सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन जून 2022 में ऑनलाइन किये जाएंगे, जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वो MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आप निचे बताए गए तरीके को फॉलों कर सकते हैं।

-आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसे रख लें।

चैनल गेट में सिर डालते ही फंस गई युवक की गर्दन, देखें वीडियो