
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। शुक्रवार को पांचवें दिन विधानसभा में विपक्ष ने तीन बार वॉकआउट किया। विधानसभा में मंदसौर के तीन गांवों के नाम बदलने का भी मुद्दा गर्माया। यह पहली बार है जब नाम बदलने का मुद्दा सदन तक पहुंचा हो।
बजट सत्र के पांचवें दिन भी हंगामे के आसार थे। शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू हुआ और 15 मिनट के अंदर ही कांग्रेस ने तीन बार सदन से वाकआउट किया। पहला वाकआउट सवाल का जवाब मिलने के बाद हुआ। इसके बाद साउंड सिस्टम को लेकर वाकआउट हुआ, इन दो वाकआउट के बाद जब जयवर्धन सिंह समेत कांग्रेस विधायकों यह कहते हुए वाकआउट कर दिया कि मंत्री सवाल नहीं समझ पा रहे हैं। यह तीनों वाकआउट पौने 12 से 12 बजे के बीच किए गए थे।
छाया रहा नाम बदलने का मुद्दा
इधर, मंदसौर जिले के तीन गांवों के नाम बदलने का मुद्दा भी सदन में छाया रहा। यह पहली बार है जब बाहर की मांग सदन तक पहुंच गई हो। कयामपुर का नाम कैलाशपुर, रहीमगढ़ का नाम बजरंगगढ़ और इशाकपुर का नाम ईशापुर करने की मांग की गई है। इस मांग का कांग्रेस ने विरोध किया है। वहीं भाजपा का कहना है कि जनता की मांग पर इसका नाम बदला जाना चाहिए।
Live Updates
12.00 pm
मंत्री के जवाब पर विपक्ष ने किया वाकआउट
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बजट का अभाव बताते रहें।
ऊर्जा मंत्री ने यह कह दिया कि आप लोग विरोध के लिए राजनीति कर रहे हैं।
इस पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सदस्यों ने तीखा विरोध दर्ज कराया।
आखिरकार मंत्री के जवाब के विरोध में उन्होंने सदन से वाकआउट कर दिया।
11.50 am
जयवर्धन ने किया सवाल
इसी प्रकार जयवर्धन सिंह के सवाल के जवाब में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग के बेतुके जवाब पर विपक्षी दल के विधायकों ने कहा कि मन की तैयारी से नहीं आए हैं। मंत्री के जवाब न देने पर कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया।
11.45 AM
ऐक मौक़ा ऐसा भी आया जब पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने आरोप लगा दिया कि सचिवालय के द्वारा उन लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जब भी विपक्षी दल के विधायक बोलना शुरू करते हैं, तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है, जबकि सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ ऐसा नहीं होता। हालांकि स्पीकर ने उनके आरोपों को गलत बताया। माइक बंद होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया।
11.30 AM
बिजली के मुद्दे पर सरकार को घेरा
आदिवासी क्षेत्रों में बिजली न पहुंचने के विरोध में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन में सरकार को घेरा। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक हिना कावरे ने सरकार से जानना चाहा कि आदिवासी क्षेत्रों के इलाकों में अभी तक बिजली क्यों नहीं पहुंची है। विधायक का आरोप था कि राज्य सरकार केंद्र की योजना का मुंह देख रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि केंद्र सरकार योजना नहीं लाती है, तो राज्य सरकार अपने बजट से राशि खर्च कर आदिवासियों को बिजली पहुंचाए।
11.00 AM
विधानसभा की कार्यवाही शुरू।
10.50 AM
विधानसभा में विपक्ष हंगामे के मूड में है। इस बार सदन में उठेगी शहरों के नाम बदलने की मांग। इससे पहले बाहर ही उठती रही है ऐसी मांग।
10.45 AM
पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। कई नेताओं ने भाजपा की जीत और विपक्ष की हार पर अपने-अपने वक्तव्य मीडिया को दिए।
10.30 AM
विधायकों और मंत्रियों के सदन में पहुंचने का सिलसिला शुरू।
पहले भी हुए हंगामे
इससे पहले गुरुवार को विधानसभा में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला बीजेपी विधायक सबेदार सिंहसिकरवार रजौधा ने जब मुरैना में सैकड़ों दुधारू पशुओं की मौत का मामला उठाया तो कांग्रेस ने पूरा मुद्दा ही हथिया लिया। विपक्ष ने सरकार को घेरा और सदन से वाकआउट कर दिया। दरअसल, ध्यानाकर्षण में बीजेपी विधायक ने कहा कि मुरैना में सैकड़ों दुधारू पशुओं की अचानक मौत हुई है। इसका कारण डाक्टर भी नहीं समझ पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जनसभा में ग्रामीणों को मदद का भरोसा दिया था, लेकिन मुआवजा नहीं मिला। इसके बाद ही कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ेंः
Updated on:
11 Mar 2022 04:12 pm
Published on:
11 Mar 2022 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
