
MP Weather
MP Weather: राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश में पिछले एक पखवाड़े से चल रही तेज सर्दी को फिलहाल बादलों ने रोक दिया है। अनेक स्थानों पर उच्चस्तरीय बादलों की स्थिति बन रही है, इसके कारण तापमानों में बढ़ोतरी हो गई है। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक बढ़ गए हैं।
राजधानी में भी पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 4.3 और अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री का इजाफा हुआ है। बीते दिन अचानक सर्दी का दौर कम हो गया। आसमान में हल्के बादलों के कारण तापमानों में अनेक स्थानों पर बढ़ोतरी हो गई, खासकर न्यूनतम तापमान अनेक स्थानों पर तेजी से बढ़े। सिर्फ नौगांव 8.1 और टीकमगढ़ 9.5 को छोड़कर शेष स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 से 18 डिग्री के बीच रहे, ऐसे में सर्दी का असर थोड़ा कम हो गया।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ शहरों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। इसमें बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुरना जैसे शहर शामिल है. वहीं अन्य कई शहरों में बादल छाए रहने की संभावना है।
प्रदेश में अनेक स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मलाजखंड, सिवनी और छिंदवाड़ा में सर्दी सीजन की सबसे गर्म रात रही। मलाजखंड में न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि सिवनी में 18 और छिंदवाड़ा में 17 डिग्री रहा। उज्जैन में भी पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री का इजाफा हुआ और तापमान 16 डिग्री पर पहुंच गया।
Published on:
04 Dec 2024 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
