18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Heavy Rain Alert: MP में अगले 5 दिन जोरदार आंधी-बारिश का अलर्ट, 44 जिलों में अलर्ट

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने कल पूरे प्रदेश में मानसून छाने की घोषणा की। बीते चौबीस घंटे में लगभग पूरे प्रदेश में बारिश हुई। भोपाल में दूसरे दिन भी छाए बादल नहीं बरसे। (mp weather today)

भोपाल

Akash Dewani

Jun 21, 2025

Monsoon (फोटो सोर्स- Patrika.com)
Monsoon (फोटो सोर्स- Patrika.com)

mp weather today: एक दिन देर से प्रदेश में दस्तक देने वाले मानसून (Monsoon) ने पांच दिन में ही पूरे प्रदेश को नाप लिया। मौसम विभाग ने शुकवार को पूरे प्रदेश में मानसून छाने की घोषणा की। सबसे आखिरी में भिंड व मऊगंज में बादलों का मंगल प्रवेश हुआ। बीते चौबीस घंटे में लगभग पूरे प्रदेश में बारिश हुई। सबसे ज्यादा पन्ना के अजयगढ़ में 2.6 मिमी रही। वहीं 20 जिलों में 2-3 इंच तक बारिश दर्ज हुई। राजधानी में दूसरे दिन भी छाए बादल नहीं बरसे। (Rain Forecast today)

प्रदेश में पांच दिन जोरदार बारिश के संकेत

विज्ञान- मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार, राजस्थान पर हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात तो पंजाब से असम तक पूर्व पश्चिम दिशा में एक द्रोणिका बनी है। यह मध्यप्रदेश से भी होकर गुजर रही है। ये सभी प्रणालियां जोरदार बारिश का संकेत हैं। अगले पांच दिन लगभग पूरे प्रदेश में मानसूनी (Monsoon) गतिविधियां तेज रहेंगी।

ज्योतिष - ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन के अनुसार, सूर्य रविवार को सुबह 6:15 बजे आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह तेज और सर्वत्र अच्छी वर्षा का संकेत है। 6 से 20 जुलाई तक सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र में रहेंगे। इस समय योग कमजोर बारिश के हैं। 20 जुलाई से 3 अगस्त तक सूर्य पुष्य नक्षत्र में, 26 जुलाई से 20 अगस्त तक गुरु-शुक्र ग्रह की युति एवं 20 से 30 अगस्त तक कर्क राशि में बुध-शुक ग्रह की युति तेज बारिश कराएगी। (Rain Forecast today)

यह भी पढ़े- गुजरात के रास्ते आया मानसून, तेज आंधी के साथ रिमझिम बारिश, झमाझम का इंतजार

आज यहां अलर्ट

भारी बारिश : अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, बैतूल, ग्वालियर, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना, पन्ना, श्योपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर। (Heavy Rain Alert)

आंधी-बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, दैवास, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्ना। (Heavy Rain Alert)

तापमान के साथ बिजली की मांग भी गिरी

मौसम में बदलाव के साथ तापमान गिरने से बिजली की डिमांड भी कम हुई है। प्रदेश में बारिश से पहले जहां 13 हजार मेगावॉट बिजली की मांग थी, वह घटकर 9 हजार पर आ पहुंची है। प्रदेश की प्रमुख बिजली उत्पादक कंपनी भी क्षमता से आधी बिजली उत्पादन कर रही हैं। (Rain Forecast today)