23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Weather Update : फिर मौसम ने मारी पलटी, कहीं बारिश तो कहीं कड़ाके की ठंड का अलर्ट

MP Weather Update : आज से एक फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर चंबल में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में तेजी से तापमान गिरेगा।

2 min read
Google source verification
MP Weather Update

MP Weather Update : देश के अलग अलग राज्यों के साथ साथ मध्य प्रदेश में फेंगल तूपान के प्रभाव के चलते बीते तीन दिनों से अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही थी, लेकिन आज से एक बार फिर मौसम ने करवट लेनी शुरु कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर चंबल में अब कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के तापमान में गिरावट दर्ज होगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एमपी के बड़े हिस्से में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरु होने जा रहा है।

प्रदेश के अधिकतर हिस्से पर बीते तीन से फेंगल तूफान का असर दिख रहा था। ऐसे में बादल छाने के चलते दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वहीं अब नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंचेगा, जिसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होने की संभावन है। जिसके कारण मध्य प्रदेश के भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- ऑटोमोबाइल कारोबारी दंपत्ति को डिजिटल अरेस्ट, CBI अफसर बनकर 12 घंटे बनाए रखा बंधक

ग्वालियर-चंबल में बर्फीली हवाओं का दौर

वहीं, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों में तेज धूप से लोगों को परेशान कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में सुबह से हल्की धुंध के साथ ही बर्फीली हवाओं का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें- बिहार के बदमाश ने युवक का अपहरण कर की हत्या, रातापानी टाइगर रिजर्व में छिपा गया लाश

बड़े शहरों का तापमान

ग्वालियर में रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जबलपुर में 12.6 डिग्री, भोपाल में 14 डिग्री, उज्जैन में 16 डिग्री और इंदौर में 16.6 डिग्री दर्ज किया गया।