24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP BOARD Result 2019: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां देखें तुरंत मार्कशीट

माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) ने बुधवार को ठीक 11 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने दोनों रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं। इस रिजल्ट को results.patrika.com पर भी देखा जा सकता है।

4 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

May 15, 2019

mp board

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। बुधवार सुबह ठीक 11 बजे मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने जारी किया। इस साल भी दोनों ही रिजल्ट एक साथ जारी हुए हैं। मोहंती ने टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रिजल्ट की घोषणा की। यह रिजल्ट पत्रिका की वेबसाइट results.patrika.com पर भी जारी कर दिया गया है। इसे अपने स्मार्ट फोन पर भी देख पाएंगे।

10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
Madhya Pradesh Board of Secondary Education 10th

12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
Madhya Pradesh Board of Secondary Education 12th

टॉप 10 में प्रदेश के 144 बच्चे
10वीं के रिजल्ट में इस बार टॉप 10 सूची में इस बार 144 बच्चों ने स्थान बनाया है।

प्रथम स्थान पर सागर के दो बच्चे

-सागर गोरझामर के सरस्वती शिशु मंदिर के गगन दीक्षित प्रदेश में प्रथम, उन्हें 500 में से 499 अंक मिले।
-सागर के शासकीय स्कूल के आयुष्मान ताम्रकार ने भी पहला स्थान पाया है। उन्हें भी 499 अंक मिले हैं।

दूसरे स्थान पर
सागर माधवकुंज रिमझिरिया सरस्वती शिशु मंदिर के दीपेंद्र कुमार अहिरवार ने दूसरा स्थान पाया है। इन्हें 500 में से 487 अंक मिले।

तीसरे स्थान पर 5 बच्चे
-सागर माधवकुंज रिमझिरिया सरस्वती शिशु मंदिर की महिमा नामदेव ने 496 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया है।
-सागर खेरवाड़ा लक्ष्मीपुरा सरस्वती शिशु मंदिर के हर्ष कुमार कोष्टी ने तीसरा स्थान पाया है। इन्हें 500 में से 496 नंबर मिले।
-दमोह शासकीय स्कूल की खुशबू चौबे ने भी 496 अंक के साथ तीसरा स्थान पाया है।
-मंदसौर, भानपुर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रियांशु चौहान ने भी 496 अंक हासिल किए हैं।
-आगर मालवा सुसनेर सरस्वती विद्या मंदिर के राजकुमार सोनी ने भी प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है।
-बुरहानपुर नेपानगर के सिटीजन स्कूल की साक्षी पटेल ने प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान पाया है।

12वीं कला संकाय
-सिवनी के शासकीय स्कू की दृष्टि सनोडिया ने 12 में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में पहला स्थान पाया है। उनहें 500 में से 479 अंक मिले।
-इनके अलावा रायसेन सांची के शासकीय स्कूल की छात्रा रुचिका त्रिवेदी ने दूसरा स्थान पाया है। इन्हें 474 अंक मिले।
-खंडवा हरसूद के शासकीय स्कूल के संस्कार शुक्ला ने प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है, इन्हें 472 अंक मिले हैं।

12वीं गणित संकाय
-अशोकनगर चंदेरी के शासकीय मॉडल स्कूल की आर्या जैन ने गणित संकाय में 486 अंक हासिल किए हैं।
-शिवपुरी शासकीय स्कूल के कुलदीप धाकड़ ने 483 अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया है।
-उमरिया मनपुर नवज्योति अकादमी की अपर्णा गुप्ता ने 482 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया है।

कॉमर्स
-12वीं कॉमर्स संकाय में भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल के विवेक गुप्ता ने प्रथम स्थान पाया है। उन्हें 486 अंक मिले।
-विदिशा गंजबासौदा सेंट एसआरएस की मानसी जैन ने 485 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
-इंदौर भरत मार्ग बालाजी गमेश मारवाड़ी कन्या स्कूल की मानसी राठौर ने 481 अंकों के साथ तीसरा अंक हासिल किया है।

कृषि संकाय
-दमोह मल्टीपरपस स्कूल की प्रिया चौरसिया ने 481 अंकों के साथ पहला स्थान पाया है।
-सागर खुरई के एसपी जैन गुरुकुल के सुभाष कुर्मी ने 474 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
-आगर मालवा विवेकानंद स्कूल के मोहित शर्मा ने 471 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया है।

फाइन आर्ट, होम साइंस
भिंड लहार की प्रतीक्षा शर्मा ने 476 अंकों के साथ पहला स्थान पाया है।
भिंड लहार की ही सिया जादौन ने 465 अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया है।
देवास खातेगांव की ही आयुषी ने 456 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया है।

साइंस-बायोलॉजी
-ग्वालियर मोरार के माडल स्कूल के श्रीजन श्रीवास्तव ने 481 अंक हासिल कर पहला स्थान पाया है।
-भोपाल के सुभाष स्कूल की रागिनी सनोदिया ने ने 476 अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया है।
-तीसरे स्थान पर दो बच्चे रहे। सिंगरौली बैढ़न के सरकारी स्कूल के प्रतीक गुप्ता ने 474 और आगर मालवा के नलखेड़ा भैंसोदा के इरफान मंसूरी ने भी 474 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया है।

मुख्यमंत्री ने दी सभी को बधाई
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार सुबह ही सभी विद्यार्थियों को परिणाम में सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि असफलता से निराश नहीं होकर सफलता के लिए संघर्ष करना ही जिंदगी है। सभी से और मेहनत करने की भी अपील की है।

पत्रिका.कॉम छात्रों की सुविधा के लिए 2019 में भी 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट अपने मोबाइल पर भी देखने की व्यवस्था की है। छात्र results.patrika.com पर जाकर तुरंत ही अपना रिजल्ट देख पाएंगे।


नहीं हुआ सम्मान
इस बार आचार संहिता के चलते प्रदेश के टॉपर बच्चों का सम्मान नहीं किया गया। इससे पहले टापर्स बच्चों को भोपाल बुलाया जाता था और समारोहपूर्वक उन्हें सम्मानित किया जाता था। इसके अलावा जिला स्तर पर भी बच्चों को सम्मानित करने की भी कोई योजना नहीं है।

एक नजर
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 10वीं की परीक्षा में 18,66,639 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें 7,32,319 छात्र 12वीं कक्षा के और 11,32,319 छात्र 10वीं कक्षा के थे। मध्‍य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 3,864 केंद्रो पर आयोजित की गई थी। मध्‍य प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हुई थीं और 2 अप्रैल को खत्‍म हुई थीं। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थीं। हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट की तारीखों को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले पत्रिका की रिजल्ट वेबसाइट http://results.patrika.com/ पर जाएं।

-10वीं का रिजल्ट जानने के लिए यहां करें क्लिक
Madhya Pradesh Board of Secondary Education 10th

12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
Madhya Pradesh Board of Secondary Education 12th

-इसके बाद Roll No को भरें।
-यह भरने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा। जिसका स्क्रीन शॉट ले लीजिए।

mpbse 10th 12th Result 2019 declared check results patrika

HSC (Class 10th) Examination Results -2019

HSSC (Class 12th) Examination Results -2019

HSSC (Class 12th) Vocational Examination Results -2019