27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Job Vacancy: मेडिकल फील्ड के कई पदों पर निकली बंपर भर्ती,इस डेट को शुरू होगी आवेदन करने की प्रक्रिया, पढ़े पूरी खबर

MPESB Job Vacancy: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने अपने ग्रुप 5 भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख बता दी है। पहले आए नोटिफिकेशन में 881 पदों को भरने की बात की गई थी लेकिन अब इन पदों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Dec 20, 2024

MPESB Vacancy released notification on group 5 recruitment

MPESBJob Vacancy:मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने अपने ग्रुप 5 की भर्तियों के लिए आवेदन करने की तारीख जारी कर दी है। एमपीईएसबी की ग्रुप 5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, रेडियोग्राफर, तकनीशियन जैसे अन्य बहुत से पदों की संयुक्त भर्तियों पर आवेदन प्रक्रिया प्रक्रिया 30 दिसंबर को शुरू होने वाली है। 18 जनवरी 2025 तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

बता दें कि, इन भर्तियों के लिए आवेदन पहले 26 नवंबर को शुरू होने वाला था लेकिन पदों की संख्या में बढ़ोतरी करने के चलते इसे डिले कर दिया गया था। हालांकि, इनका नोटिफिकेशन कुछ समय पहले जारी किया गया था जिसमे कुल 881 पदों का जिक्र था लेकिन अब इन पदों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। नए पदों के जानकारी के लिए उम्मीदवारों 13 जनवरी तक रुकना पड़ेगा।

यह भी पढ़े- साल 2025 में शनिवार-संडे के दिन पड़ रहे ये 11 त्योहार, देखें लिस्ट

आवेदन राशि

अनारक्षित श्रेणी को 500 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीँ, एससी/एसटी / ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस / दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी हैं उनके लिए एप्लीकेशन फीस 250 रूपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। पात्रता की बात करें तो उम्मीदवार की 18-40 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल की छूट भी जाएगी। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

यह भी पढ़े-MP News: बीना-खुरई नहीं बन पाए जिला, 2024 में क्षेत्र को नहीं पाई बड़ी उपलब्धि

इन पदों पर निकली थी भर्ती

  • नर्सिंग ऑफिसर एवं स्टाफ नर्स-55,
  • फार्मासिस्ट ग्रेड 2-103,
  • प्रयोगशाला तकनीशियन, तकनीशियन, सहायक, लैब तकनीशियन - 323
  • रेडियोग्राफर, डार्क रूम सहायक, रेडियोग्राफर/रेडियोग्राफिक तकनीशियन - 76
  • ओटी तकनीशियन - 144
  • व्यावसायिक चिकित्सक - 5
  • ऑप्टोमेट्रिस्ट - 11
  • डेंटल हाइजिनिस्ट, डेंटल मैकेनिक, डेंटल टेक्नीशियन - 11
  • प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन - 3
  • भाषण चिकित्सक - 4
  • रेडियोथेरेपी तकनीशियन - 3
  • राशीरिया जनजीशियन- 7
  • हाइजिनिस्ट, डेंटल मैकेनिक, डेंटल टेक्नीशियन - 11
  • प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन - 3
  • भाषण चिकित्सक - 4
  • रेडियोथेरेपी तकनीशियन - 3
  • एनेस्थीसिया तकनीशियन - 7
  • ईईजी तकनीशियन - 1
  • सीएसएसडी तकनीशियन - 6
  • लैब अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड-2 और डायलिसिस अटेंडेंट- 129