19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPPSC Exam: मेंस 2024 को लेकर आ सकता है नया अपडेट, जरूर पढ़ लें ये खबर

MPPSC Mains Exam Dates Issue: इस बार आयोग ने Pre के बाद Mains के लिए केवल 77 दिन का समय दिया है। इतने कम समय को लेकर अब अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ने की तैयारी कर ली है...

2 min read
Google source verification
mppsc_exam_dates.jpg

MPPSC Mains Exam Dates Issue: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 की परीक्षाएं 9 सितम्बर से शुरू होनी हैं। जबकि MPPSC की Prelims 23 जून को होगी। आयोग ने एक दिन पहले ही इसका कैलेंडर जारी किया है। इस बार आयोग ने Pre के बाद Mains के लिए केवल 77 दिन का समय दिया है। इतने कम समय को लेकर अब अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ने की तैयारी कर ली है। वहीं आयोग को ईमेल भेजकर शिकायत करने की बात कही है...


बता दें कि आयोग (इंदौर) की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक MPPSC प्री परीक्षा 23 जून को होगी। तो वहीं मेंस की परीक्षा प्री परीक्षा के 77 दिन बाद से शुरू हो जाएंगी। जबकि सामान्य तौर पर प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद मेंस की तैयारी के लिए 90 से 100 दिन का समय दिया जाता था। लेकिन पिछली बार 2023 में भी समय को लेकर हुए विवाद में आयोग ने स्पष्ट कर दिया था कि मेंस की परीक्षा का समय प्री की परीक्षा के रिजल्ट से नहीं बल्कि प्री परीक्षा की अवधि से माना जाएगा।


ऐसे में अब अभ्यर्थियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं कि इतने कम समय में वे कैसे Mains की तैयारी करेंगे? जबकि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार उन्हें तैयारी के लिए ज्यादा समय दिया जाएगा, क्योंकि इस बार MPPSC के सिलेबस में करीब 20 फीसदी नया कंटेट अलग से जोड़ा गया है।


मामले में MPPSC की तैयारी करवाने वाले एक्सपर्टर्स का कहना है कि सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को कम से कम 100 दिन की तैयारी का समय देना चाहिए।


अब अभ्यर्थियों का कहना है कि वे समय को लेकर ईमेल के जरिए आयोग को अपनी शिकायत भेजेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी जल्द ही बैठक आयोजित करने वाले हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी अभियान शुरू किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 2023 की परीक्षा में भी उनकी बात नहीं मानी गई। जबकि आयोग को बताया गया था कि 2021 और 2022 की परीक्षा के रिजल्ट और मुख्य परीक्षा की तारीखों के बीच 4-6 महीने का गेप था। इसे ध्यान मे रखते हुए इस बार कम से कम 3 महीने यानी 90 दिन का गेप दिया जाए।


आयोग को इस बार चार परीक्षाओं के इंटरव्यू लेने हैं। इन इंटरव्यू के साथ ही 2024 की प्री, मेंस दोनों आयोजित किए जाने के बाद इसका इंटरव्यू भी लेना होगा। अगर आयोग अभ्यर्थियों की इस शिकायत पर एक्शन लेता है या शिकायत को सही मानता है, तो जल्द ही मेंस की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर सकता है।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election: एक किस्सा: जब माधवराव सिंधिया को बदलनी पड़ी थी सीट

ये भी पढ़ें : Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अप्रैल में इस शहर से दौड़ेगी स्लीपर ट्रेन