12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनेजर कहता है ‘तुम बहुत खूबसूरत हो, मेरा साथ दोगी तो जमीन से आसमान पर बैठा दूंगा’

मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के रीजनल मैनेजर पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी..

2 min read
Google source verification
demand.png

भोपाल. मध्यप्रदेश के राज्य पर्यटन विकास निगम के रीजनल मैनेजर पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाने वाली महिला एक कैंटीन संचालिका है उसका आरोप है कि रीजनल मैनेजर एनके स्वर्णकार ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन मामले को संदिग्ध मानते हुए पहले मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- ट्रेन छूटने से पुलिस के हत्थे चढ़ी युवती, बैग में मिले 20 लाख रुपए

काम के बदले अस्मत की डिमांड
पीड़ित महिला की राज्य पर्यटन निगम के एक प्रोजेक्ट में कैंटीन है। कैंटीन संचालिका पीड़ित महिला का आरोप है कि वो पर्यटन विकास निगम के रीजनल मैनेजर एनके स्वर्णकार के बाद कैंटीन के अकाउंट क्लियरेंस के लिए गई थी। जहां मैनेजर ने उससे कहा कि- मैडम आप बहुत खूबसूरत हैं आपमें बहुत आकर्षण है मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं। पीड़िता के मुताबिक मैनेजर ने ये भी कहा कि अगर मेरा साथ दोगी तो जमीन से आसमान पर बैठा दूंगा। पीड़िता के बताया कि मैनेजर के इस तरह से बातचीत करने के बाद वो इस कदर डर गई कि बाद में जब भी किसी काम से उनसे मिलने जाती तो किसी न किसी को अपने साथ ले जाती थी। पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि जब उसने मैनेजर की बात नहीं मानी तो उसे मैनेजर प्रताड़ित करने लगा। उसके कांट्रैक्ट को रिन्यू भी नहीं किया जा रहा है और उसके स्टाफ को भी परेशान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- हाईवोल्टेज ड्रामा : पार्क में दो लड़कियों के बीच झगड़ा, संभालते रहे ब्वॉयफ्रैंड

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटी
पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी मैनेजर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मामला करीब 5 महीने पुराना है इसलिए पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है और मामले की अच्छी तरह से जांच के बाद ही आगे कार्रवाई करेगी।

देखें वीडियो- सुपारी देकर मर्डर की प्लानिंग