31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैक्स जमा न किया हो तो सावधान! बकायादारों के घरों के बाहर ढोल बजा रहा नगर निगम

-बकायादारों के लिए नगर निगम ने खोजा गांधीवादी तरीका-टैक्स न जमा कर पाने वाले सावधान!-बकादायादारों के घर के बाहर ढोल बजा रहा निगम-सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
News

टैक्स जमा न किया हो तो सावधान! बकायादारों के घरों के बाहर ढोल बजा रहा नगर निगम

आर्थिक वर्ष की समाप्ति से पहले बकायदारों से वसूली को लेकर राजस्व इकट्ठा करने के लिए लगभग हर विभाग तरह तरह की स्कीम्स के साथ साथ व्यवस्थाएं करते हैं। ऐसे में आर्थिक वर्ष की समाप्ति से एक माह पूर्व भोपाल नगर निगम ने भी बकायादारों से राशि वसूलने के लिए एक अजीबो गरीब तरीका खोज निकाला है। ऐसे में अगर आपको राजधानी के किसी भी घर के दरवाजे ढोल - बाजे बजते नजर आएं तो आप बिना सोचे समझे ये न सोच लें कि, संबंधित शख्स के घर शादी या कोई अन्य समारोह चल रहा है। क्योंकि, भोपाल नगर निगम अब शहर के बकायादारों के घरों और दुकानों के सामने ढोल बजा कर बकाया राशि जमा कराने की जानकारी दे रही है।

आपको बता दें कि, नगर निगम का संपत्ति और पानी आदि को लेकर बकाया बिल धारकों के घर स्वयं नगर निगम के अफसर अपना वाहन लेरक पहुंच रहे हैं। साथ ही, घर के सामने खड़े होकर वो संबंधित बकायादार का नाम लेकर उसपर बकाया राशि का जिक्र करते हुए तय समयावधि पर बकाया जमा करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही, अपील न मानने वाले बकायादारों को आगे होने वाले नुकसानों के संबंध में भी आगाह कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो भोपाल के न्यू मार्केट इलाके का इस समय सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है, जिसमें नगर निगम के वाहन के आगे आगे एक ढोल बजाते हुए सख्स चल रहा है। वहीं, कार में से संबंधित महिला बकायादार से बकाया जमा करने की अपील की जा रही है।

यह भी पढ़ें- चुनावी साल में भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी की घर वापसी ! शिवराज और सिंधिया के सामने लेंगे सदस्यता


नगर निगम ने अपनाया गांधीवादी तरीका

आपको बता दें कि, संपत्ति समेत अन्य करों की वसूली के लिए नगर निगम ने इस बार गांधीवादी तरीका अपनाने का निर्णय लिया है।अमला बकायादारों के घरों के सामने पहुंचकर ढोल बजवाते हुए आसपास की भीड़ को इकट्ठा कर रहा है और संबंधित शख्स पर बकाया राशि के संबंध में जानकारी रोड पर ही दे रहा है, ताकि इतने लोगों के सामने बकाया राशि की जानकारी पहुंचने की शर्म के चलते ही सही, बकायादार नगर निगम का बकाया लौटा दें। नगर निगम के अफसरों की मानें तो इस पहल के नतीजे भी सामने आने शुरु हो गए हैं। इस तरह उन बकायादारों से भी राशि निकलनी शुरु होने लगी है, जो बीते कई सालों से खुद पर निगम का कर्ज चढ़ाते जा रहे थे और तमामम निवेदनों के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं कर रहे थे। अफसरों के अनुसार, इस प्रयोग के सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती नियमों में फिर बड़ा बदलाव : अब इस डिग्री-डिप्लोमा धारक भी कर सकेंगे आवेदन


कर जमा करने पहुंचने लगे बकायादार

आपको बता दें कि, हालही में इस संबंध में संभागायुक्त और प्रशासक कवींद्र कियावत ने इस तरह का प्रयोग करने को कहा था। जल्द ही बकाया राशि जमा न करने वालों के नाम के होर्डिंग भी लगाए जाएंगे।दरअसल, शहर में 400 से अधिक ऐसे बकायादार है, जिनके ऊपर सालों से संपत्ति समेत अन्य कर बकाया है। ये राशि करोड़ों रुपए तक जा पहुंची है। फरवरी में यह राशि वसूलने के लिए अमला घर - घर दस्तक दे रहा है। यही नहीं, नगर निगम आयुक्त भी स्वयं लोगों को फोन कर करके बकाया रकम जमा करने की अपी कर रहे हैं। इसके अलावा, शहर में 80 से ज्यादा संपत्तियों को कुर्क करने तक की कार्रवाई की जा चुकी है। इन सब कारर्वाइयों के चलते ज्यादातर बकायादार बकाया कर जमा करने पहुंचने लगे हैं।