
navratri mp3 songs
भोपाल। नवरात्रि मतलब नौ दुर्गा के नौ दिन। शारदीय नवरात्रि हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं जिसे दुर्गा पूजा के नाम से भी जाना जाता है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है, जिसमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की अराधना होती है। नवरात्रि के नौ दिनों को बेहद पवित्र माना जाता है। नवरात्र में मां दुर्गा का पूजन करके भक्त मनोवांछित फल पाते हैं। पुराणों में नवरात्रों की महिमा का बहुत सुंदर गुणगान मिलता है। नवरात्रों में घर पर पूजा करने का विशेष विधान होता है।
नवरात्र के नौ दिनों में हर कोई अपने-अपने तरीके से माता की आराधना करता है लेकिन उद्देश्य केवल एक होता है माता की कृपा प्राप्त करना। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त मां की सच्चे दिल से पूजा-अराधना करते हैं मां उन्हें सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं। इन दिनों में मां की महिमा का बखान दिन रात किया जाता है। सभी देवी मंदिर इस दौरान भव्य तरीके से सजा दिए जाते हैं। वही अगर नवरात्र के मौके पर आप भी मां के भजन ढूंढ रहे हैं तो हम मां के ये खास गाने लेकर आए हैं जिन्हे आप सुनेंगे तो मां की भक्ति में खो जाएंगे। इन गानों पर पर गरबा भी कर सकते हैं। जानिए कौन से हैं ये गाने.....
- वाकई, मां की हर बात निराली है..
- प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी
- मेरी अंखियों के सामने ही रहना ओ शेरोवाली जगदम्बे
- शेर पे सवाल होके आजा शेरावालिए..
- चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
- आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
- माई के दर्शन करादी
- तेरे दरबार में मइया खुशी मिलती है
- ओ आए तेरे भवन दे दे अपनी शरण
ऐसे करें डाउनलोड
माता रानी के इन सभी गानों को आप gaana.com और JioSaavn Music app से डाउनलोड कर सकते है।
Published on:
30 Sept 2019 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
