30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 एकड़ भूमि पर बन रहा ‘कन्वेंशन सेंटर’, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के लिए होंगी विशेष सुविधाएं

MP News: 6 एकड़ भूमि पर बन रहे इस दो-मंजिला सेंटर की डिजाइन मिंटो हॉल जैसी होगी। इसमें 3500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News:एमपी के भोपाल शहर में 11 महीने के भीतर अत्याधुनिक और नया कन्वेंशन सेंटर तैयार हो रहा है, जो मप्र का सबसे बड़ा और सुरक्षित कन्वेंशन सेंटर होगा। राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पुराने मछली की जमीन पर और मिंटो हॉल के बगल में यह सेंटर बन रहा है। 6 एकड़ भूमि पर बन रहे इस दो-मंजिला सेंटर की डिजाइन मिंटो हॉल जैसी होगी। इसमें 3500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसी साल मार्च में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 116 करोड़ की इस परियोजना का भूमिपूजन किया था।

इस परिसर में सुरक्षा के लिए एआइ और ऑटोमेटेड सिस्टम लगाए जाएंगे। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश करेगा, तो उसकी जानकारी सुरक्षा अधिकारियों तक 20 सेकंड में पहुंच जाएगी। इसके अलावा, भवन में हथियार या विस्फोटक ले जाना असंभव होगा।

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के लिए विशेष सुविधाएं

मप्र में कोई ऐसा सेंटर नहीं था, जहां पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेशी राष्ट्र प्रमुख और अन्य वीवीआइपी व्यक्तियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हों, लेकिन इस सेंटर में इन वीवीआइपी के रात्रि विश्राम से लेकर मीटिंग हॉल तक सब कुछ है। अभी तक इन वीवीआइपी के कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं करनी पड़ती थीं, लेकिन अब यहां स्थायी ग्रीन रूम, इमर्जेंसी रूम और हाई-टेक सुरक्षा प्रणाली मौजूद होगी।

ये होगी खासियत

-1500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम होगा।

-2000 लोगों की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल होगा।

-57 लोग एक साथ बैठकर लंच कर सकेंगे।

-275 कारों के पार्किंग की व्यवस्था है।

-एग्जीबिशन व समेलन के लिए लॉन होंगे।

पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

यह कन्वेंशन सेंटर एमआइसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। डॉ. इलैया राजा टी, एमडी एमपी टूरिज्म