
मध्य प्रदेश में खुल रहे हैं नए उद्योग, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार की कोशिश है कि, प्रदेश के युवा रोजगार मांगने वाले न बनकर रोजगार देने वाले बनें। इसके लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग आगे आया है। नए उद्योग खोलने युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी माह छोटे और मझोले किस्म के एक हजार उद्योग शुरू होने की संभावना है।
इसके जरिए कोशिश की जा रही है कि, तीन लाख लोगों को रोजगार दिया जाए। इसके लिए 12 जनवरी युवा दिवस पर युवाओं को ऋण स्वीकृत प्रमाण-पत्र देने की तैयारी है।इनकी संख्या तीन लाख है। यानी ये तीन लाख युवा अपना रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बनेंगे।
MSME में सबसे ज्यादा मौके
एमएसएमई उद्योग में सबसे ज्यादा रोजगार लोगों को मिला है। साल 2015-16 में 48 हजार 179 एमएसएमई रजिस्टर्ड थे। उसी साल इस सेक्टर से 1.94 लाख लोगों को रोजगार मिला। 2019-20 में रोजगार पाने वालों की संख्या बढ़कर 9 लाख 93 हजार 876 हो गई। पंजीकृत एमएसएमई उद्योगों की संख्या बढ़कर 2 लाख 88 हजार 479 हुई।
सभी जिलों में मेला
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेला 12 जनवरी को आयोजित होगा। मेलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर अधिकतम 100 हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित होगा।
मंत्री का दावा
एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के अनुसार, प्रयास है कि, लोग अपना रोजगार शुरू करें। इसके लिए सरकार कर्ज उपलब्ध करा रही है। 12 जनवरी को युवाओं को ऋण पत्र दिए जाएंगे, जिससे तीन लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
जब नगर पालिका के गेट पर पहुंच गईं 1 हजार गाय, देखें Video
Published on:
10 Jan 2022 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
