
भोपाल। अगर आप भी राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में जाकर खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अगले तीन तक या तो घर पर ही रहिए या फिर कहीं और से खरीदारी करके ही काम चलाइए। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यों कि गुरुवार को न्यू मार्केट में दुकानदारों ने सुबह से ही एक बाद एक दुकान बंद कर दी। गुरुवार दोपहर तक स्थिति यह रही कि हमेशा भीड़-भाड़ से आबाद रहने वाला यह इलाका सन्नाटेदार सड़कों की शक्ल में बदल गया।
पढ़ें पूरा मामला
दरअसल गुरुवार को नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत न्यू मार्केट पहुंच गई। यहां निगम की टीम ने दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण हटाने को कहा। बस क्या था दुकानदार विरोध जताने लगे। और एक के बाद एक दुकान बंद होने लगी। आपको बता दें कि यहां आए दिन नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई से अब दुकानदार तंग आ गए हैं। यही कारण रहा कि गुरुवार दोपहर में जैसे ही निगम की टीम ने चालानी कार्रवाई शुरू की, दुकानदार इसके विरोध में उतर आए। दुकानदारों ने एक के बाद एक अपनी दुकान बंद कर दी। मार्केट में सन्नाटा पसर गया। दुकानदारों का कहना है कि दुकान के बाहर एक इंच में भी सामान रख लें तो निगम कार्रवाई करते हुए चालान बना देता है, जबकि मार्केट में पहले से कई लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है। उन्हें नहीं हटाया जा रहा।
शहर का प्रमुख बाजार है न्यू मार्केट
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में स्थित न्यू मार्केट भोपाल शहर का प्रमुख मार्केट है। जहां छोटी-बड़ी 1500 से अधिक दुकानें हैं और हर दिन लाखों का कारोबार किया जाता है। सुबह से रात तक बाजार ग्राहकों की भीड़ से यह मार्केट आबाद रहता है।
अब तीन दिन बंद रहेगा मार्केट
गुरुवार को न्यू मार्केट में नगर निगम की चालानी गाड़ी पहुंची और दुकानदारों पर कार्रवाई करने लगी। इसका विरोध जताते हुए दुकानदारों ने न्यू मार्केट को तीन दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया है।
मंदिर के सामने इकट्ठा हो गए दुकानदार
नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में दुकानदार दुकानें बंद कर मंदिर के सामने इकट्ठा हो गए। यहां जैसे ही नगर निगम ने चालान बनाने शुरू किए लोगों में गुस्सा भर गया। वे दुकानें बंद कर मंदिर के सामने इकट्ठा हो गए। वहीं अवैध दुकानें लगाने वाले कार्रवाई की सूचना मिलते ही गायब हो गए। मामले में अब व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए, उन्हें पहले से सतर्क कर दिया जाता है। ऐसे में वे दुकानें बंद करके चले जाते हैं और मार्केट के अन्य व्यापारी कार्रवाई की जद में आ रहे हैं। न्यू मार्केट भोपाल का 50 साल पुराना मार्केट है। स्थायी दुकान के बाहर शटर से यदि एक इंच बाहर सामान रख दें तो, चालानी कार्रवाई हो जाती है। जबकि मार्केट में अवैध अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वाले बच निकलते हैं। अब दुकानदार नगर निगम की बार-बार की कार्रवाई से परेशान हो रहे हैं। इसलिए अगले 3 दिन तक स्वैच्छिक रूप से मार्केट बंद कर रहे हैं।
Published on:
24 Nov 2022 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
