
mp news: मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले 4% महंगाई भत्ते के एरियर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश के साढ़े 7 लाख सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों को महंगाई भत्ते के 8 महीने का एरियर तीन किस्तों में दिया जाना था। एरियर की राशि जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर करने का आदेश सरकारी की ओर से बीते दिनों जारी किया गया था लेकिन तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के मुताबिक जुलाई महीने में मिलने वाला एरियर जुलाई महीने की आखिरी तारीख को भी खातों में ट्रांसफर नहीं किया गया है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि 14 मार्च 2024 को 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक 8 महीने के बढ़े हुए महंगाई भत्ते के एरियर की प्रथम किस्त जुलाई महीने में खातों में ट्रांसफर की जानी थी। लेकिन उसका भुगतान कोषालय की साइड न खुलने के वजह से कर्मचारियों को नहीं हो पाया है यह एक गंभीर लापरवाही है इसकी जांच होना चाहिए। तिवारी ने कहा कि जो पैसा कर्मचारियों को जिस महीने में भुगतान होना चाहिए उस महीने में भुगतान न होना बड़े दुख का विषय है पहले भी कई मौके पर ऐसा हुआ है और इस बार भी ऐसे ही हुआ । आज जुलाई महीने के अंतिम कार्य दिवस तक कर्मचारियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि नहीं आई है।
बता दें कि 23 जुलाई 2024 को वित्त विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि 14 मार्च 2024 को 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक 8 महीने के बढ़े हुए महंगाई भत्ते के एरियर को तीन किस्तों में कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। ये तीनों किस्तें जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में देना तय हुआ था ।
Updated on:
31 Jul 2024 05:45 pm
Published on:
31 Jul 2024 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
