
New Year Weather: मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने तैयारी कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ ठंड भी अपने तीखे तेवर दिखाने के लिए तैयार है। साल के आखिरी दो दिनों में मध्यप्रदेश में ठंड रिटर्न हो गई है और न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में कंपकंपा देने वाली ठंड एक बार फिर पड़ने लगी है और इसी बीच आने वाले 24 घंटों में ठंड के तीखे तेवरों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जो बुलेटिन जारी किया है उसमें मध्यप्रदेश के 35 जिलों में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है…
Cold Day Alert: मंदसौर, नीमच, जबलपुर, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में कोहरे व शीतल दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Fogg Alert: आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया. भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, भोपाल, विदिशा, सीहोर, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, दमोह, सागर, निवाड़ी, मैहर, सतना जिलों में कोहले का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं बीते 24 घंटों की बात करें तो मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान 4.4 डिग्री अमरकंटक (अनूपपुर), राजगढ़ में 5.6 डिग्री, मंडला में 6.7 डिग्री, कल्याणपुर (शहडोल) में 7.7 और टीकमगढ़ में 8.2 डिग्री दर्ज किया गया।
Updated on:
31 Dec 2024 09:50 pm
Published on:
31 Dec 2024 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
