
भोपाल. मध्यप्रदेश में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। एमपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में बंपर भर्ती निकली है। तीन अलग अलग पदों के लिए निकली इस भर्ती के लिए आवेदक 20 दिसंबर से अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2022 है। सभी पोस्ट संविदा आधार पर भरी जाएंगी और अलग अलग पदों के लिए अलग अलग सैलरी निर्धारित है जो कि 22 हजार से 50 हजार रुपए प्रतिमाह है।
एमपी NHM में निकली भर्ती
MP राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में DRTB-PPS और डिस्ट्रिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर की 33 पोस्ट के लिए भर्ती निकली है। 20 दिसंबर से इन पदों के लिए फॉर्म भरे जाएंगे और फार्म भरने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2022 होगी। इनमें 2 स्टेट और 31 डिस्ट्रिक लेवल की पोस्ट शामिल हैं। सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव होना चाहिए।
पोस्ट, सैलरी और योग्यता
DRTB कोऑर्डिनेटर -1 पद
सैलरी- 50 हजार रुपए प्रतिमाह।
शैक्षणिक योग्यता- MMBS और अन्य डिग्री जरुरी और कम से कम एक साल का अनुभव।
आयु सीमा- न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है। शासन के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को 5 साल तक की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
स्टेट PPS कोऑर्डिनेटर- 1 पद
सैलरी 50 हजार रुपए प्रतिमाह।
शैक्षणिक योग्यता- पोस्ट ग्रेजुशन डिग्री इन MSW या MBA और अन्य डिग्री जरूरी ।
आयु सीमा- न्यूतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष । इसमें भी छूट दी जाएगी।
डिस्ट्रिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर- 31 पद
सैलरी- 22 हजार रुपए प्रतिमाह
शैक्षणिक योग्यता- MBA/PG डिप्लोमा इन मैनेजमेंट आदि शैक्षणिक योग्यता जरूरी। साथ ही विभिन्न क्षेत्र में अनुभव भी चाहा गया है।
आयु सीमा- न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष।
ऐसे भर सकते हैं फॉर्म
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर को लिंक ओपन होने के बाद सेम्स लिमिटेड के वेब पोर्टल www.sams.co.in के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2022 तय की गई है। ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऐसे में युवाओं को ऑनलाइन ही आवेदन भरना पड़ेगा।
देखें वीडियो- सिस्टम की नाकामी का बोझ उठा रहे लोग
Published on:
18 Dec 2021 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
