30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं की के-वायसी अपडेट नहीं, लाड़ली बहना योजना में पंजीयन 1 करोड़ के पार

लाड़ली बहना योजना का लक्ष्य पूरा करने के लिए गांव-गांव आवेदन पंजीयन की प्रक्रिया चल रहा है। पंजीयन की प्रक्रिया के बाद सत्यापन का कार्य भी जल्द शुरू होगा। सत्यापन के बाद चयनित महिलाओं की लिस्ट 1 मई को जारी करने की तिथि निर्धारित की गई है।

2 min read
Google source verification
ekyc.png

लाड़ली बहना योजना

भोपाल. मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना का लक्ष्य पूरा करने के लिए गांव-गांव आवेदन पंजीयन की प्रक्रिया चल रहा है। पंजीयन की प्रक्रिया के बाद सत्यापन का कार्य भी जल्द शुरू होगा। सत्यापन के बाद चयनित महिलाओं की लिस्ट 1 मई को जारी करने की तिथि निर्धारित की गई है।

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि योजना में 25 मार्च से अब तक एक करोड़ 52 हजार 223 महिलाओं ने पंजीयन कराया - प्रदेश में लाड़ली बहनों की संख्या एक करोड़ पार कर गई है। हालांकि महिलाओं की के वायसी अपडेशन की समस्या सामने आ रही है। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि योजना में 25 मार्च से अब तक एक करोड़ 52 हजार 223 महिलाओं ने पंजीयन कराया है।

भोपाल संभाग में 10 लाख 75 हजार 918, इंदौर 16 लाख 60 हजार 587, जबलपुर 17 लाख 79 हजार 820, शहडोल 3 लाख 43 हजार 349 पंजीयन करवा चुकी महिलाएं- भोपाल संभाग में 10 लाख 75 हजार 918, इंदौर 16 लाख 60 हजार 587, जबलपुर 17 लाख 79 हजार 820, शहडोल 3 लाख 43 हजार 349, उज्जैन संभाग में 12 लाख 71 हजार 426 महिलाएं पंजीयन करवा चुकी हैं।

अब तक यह बात सामने आ रही है कि अधिकांश महिलाओं की के-वायसी अपडेट नहीं - योजना में पहले चरण के बाद शासन की गाइड लाइन पर अगले चरण के भी आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। अब तक यह बात सामने आ रही है कि अधिकांश महिलाओं की के-वायसी अपडेट नहीं है।

ऐसे समझें प्रक्रिया
● आवेदन भरने की अंतिम तारीख 30 अप्रेल तक ● चयनित की सूची जारी एक मई तक ● अंतिम सूची पर आपत्तियां 15 मई तक ● आपत्तियों की सुनवाई की तिथि 16 से 30 मई तक ● अंतिम सूची जारी करने की तिथि 31 मई ● प्रक्रिया के बाद भुगतान तिथि 10 जून।