28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद होगी ‘स्पॉट बिलिंग’, अब मोबाइल पर रियल टाइम मिलेगी ‘बिजली रीडिंग’

रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम: हर माह बचेगी 25 लाख से अधिक की राशि.....

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल। साल आखिर तक शहर के करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगने से स्पॉट बिलिंग बंद हो जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल बिजली कंपनी के गोविंदपुरा स्थित कंट्रोल सेंटर से जुड़े रहेंगे। ऐसे में उपभोक्ता को उसके मोबाइल पर रियल टाइम रीडिंग पता चलती रहेगी। गोविंदपुरा कंट्रोल रूम से बिल का मैसेज आने के बाद ऑनलाइन बिल जमा किया जा सकेगा। बिल जमा न होने पर मीटर को कंट्रोल रूम से ही बंद कर दिया जाएगा। और बिजली बंद हो जाएगी।

40 किमी सड़कों का काम

केंद्रीय सड़क निधि से शहर किनारे करीब 40 किमी लंबाई की नई सड़कों का काम होगा। इसमें कोलार से मिसरोद को सीधे जोड़ने वाली रोड, रिंग रोड का बचा हुआ काम पूरा होगा। साथ ही केंद्रीय ब्रिज फंड से पांच ओवरब्रिज का काम भी शुरू होगा।

भोपाल में खर्च होंगे 2 हजार करोड़

सरकार ने आरडीएसएस यानी रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम लागू कर इसके लिए 24 हजार 170 करोड़ की राशि तय की है। इससे भोपाल में दो हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। योजना के अगले दो साल में पांच लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर से केंद्रीयकृत मीटर रीडिंग बिलिंग शुरू हो जाएगी। एक साल में डेढ़ लाख मीटर रीडिंग बंद कर कंपनी को हर माह 25 लाख से अधिक का लाभ होगा। साल में ये राशि तीन करोड़ के करीब है। इस बचत का बिजली अधोसंरचना विकास का अन्य काम हो सकता है।

ये मिलेगा लाभ

● सूखी सेवनियां की तरह भोपाल के दो अन्य क्षेत्रों में दो एक्सट्रा हाइटेंशन बिजली सब स्टेशन होंगे, 8 नए बिजली सब स्टेशन बनेंगे

● 200 से अधिक नए बिजली ट्रांसफार्मर से बिजली की गुणवत्ता बेहतर होगी, बजट राशि से यह काम भी होंगे