22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के चार शहरों मेंं लगेंगे परमाणु प्रोजेक्ट, नीमच-देवास- सिवनी और शिवपुरी में सक्रिय हुई एनटीपीसी

NTPC- एमपी के चार शहरों मेंं न्यूक्लियर पॉवर प्रोजेक्ट- परमाणु पॉवर प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। प्रदेश के नीमच, देवास, सिवनी और शिवपुरी में एनटीपीसी द्वारा ये प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Torrent Power Company will supply electricity in MP for 25 years

Torrent Power Company will supply electricity in MP for 25 years

NTPC- एमपी के चार शहरों मेंं न्यूक्लियर पॉवर प्रोजेक्ट- परमाणु पॉवर प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। प्रदेश के नीमच, देवास, सिवनी और शिवपुरी में एनटीपीसी द्वारा ये प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए जहां एनटीपीसी सक्रिय हो चुकी है वहीं राज्य शासन ने परमाणु परियोजनाओं की स्थापना में सहयोग के लिए समिति भी गठित कर दी है। समिति द्वारा प्रस्तावित स्थलों के परिप्रेक्ष्य में भूमि अधिग्रहण और जमीन खरीदने आदि मामलों के साथ ही जल उपलब्धता व आवंटन के लिए समन्वय किया जाएगा। समिति द्वारा समस्त वैधानिक स्वीकृतियों के लिए भी समन्वय किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में नीमच, देवास, सिवनी एवं शिवपुरी जिलों में चिन्हित 4 स्थलों पर परमाणु परियोजनाओं की स्थापना की जा रही है। ये परमाणु पॉवर परियोजनाएं एनटीपीसी द्वारा स्थापित की जा रहीं हैं। इस काम में एनटीपीसी के सहयोग के लिए एक ज्वाइंट वर्किंग कमेटी का गठन किया है।

यह भी पढ़े : तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़े :डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान

नीमच, देवास, सिवनी व शिवपुरी के कलेक्टर भी सदस्य बनाए

एमपी के ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मण्डलोई की अध्यक्षता में गठित इस समिति में जल संसाधन, पर्यावरण, राजस्व और वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव को सदस्य नियुक्त किया गया है। चारों जिलों नीमच, देवास, सिवनी व शिवपुरी के कलेक्टर भी सदस्य बनाए गए हैं।

एनटीपीसी मुम्बई के कार्यपालक निदेशक परमाणु तथा एनटीपीसी मुम्बई के महाप्रबंधक परमाणु एपी सनल को समिति में सदस्य बनाया गया है। एनटीपीसी भोपाल के महाप्रबंधक परमाणु संदेश जायसवाल समिति के संयोजक होंगे।

बिजली की निकासी के लिए जरूरी भूमि तथा अधोसंरचना विकास में समन्वय

समिति द्वारा प्रस्तावित परियोजना से बिजली की निकासी के लिए जरूरी भूमि तथा अधोसंरचना के विकास में समन्वय किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न वैकल्पिक स्वीकृतियों तथा सार्वजनिक सुनवाई, भूमि अधिग्रहण, वन स्वीकृतियां, पर्यावरणीय स्वीकृति, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल से स्वीकृति के लिए भी समिति समन्वय बनाकर कार्य करेगी।

बता दें कि चारों जगहों के परमाणु प्रोजेक्ट में 1200 मेगावॉट की दो यूनिट के साथ 6 यूनिट तक प्रस्तावित हैं। प्रोजेक्ट चालू होने के बाद एमपी की विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 2000 एकड़ तक जमीन की जरूरत पड़ेगी।